scriptबिहार की इस यूट्यूबर के मुरीद हुए पीएम मोदी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया भजन | Pm narendra modi maithili thakur sabri bhajan | Patrika News
बॉलीवुड

बिहार की इस यूट्यूबर के मुरीद हुए पीएम मोदी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया भजन

पीएम मोदी ने बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर का भजन अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने मैथीली के भजन की तारीफ की और लोगों से सुनने का आग्रह किया।

Jan 20, 2024 / 01:53 pm

Swati Tiwari

modi.jpg

नरेंद्र मोदी ने मैथीली ठाकुर के भजन की तारीफ की

22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। अयोध्या की पुरातन संस्कृति और पहचान पर विकास का नया रंग चढ़ रहा है। शहर के चौराहे, गली मोहल्ले, मंदिर-मठ सब राम के रंग में रंगे हैं। जगह-जगह राम भजन गूंज रहे हैं और राम पताकाएं लहरा रही हैं। सिर्फ अयोध्या ही नहीं बल्कि, पूरा देश रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उद्घाटन का इंतज़ार कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी लगातार देश-विदेश के गायकों के राम भजन सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की गायिका मैथिली ठाकुर का राम भजन सोशल मीडिया पर शेयर किया.
modi_1.jpg
पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर भजन किया शेयर
पीएम मोदी ने एक्स पर मैथिली ठाकुर का गाना शेयर करते हुए लिखा,‘अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े एक-एक प्रसंग का स्मरण करा रहा है. ऐसा ही एक भावुक प्रसंग शबरी से जुड़ा है. सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है.’जैसे- जैसे उद्घाटन के दिन पास आ रहे है वैसे-वैसे अयोध्या नगरी और खूबसूरत होती जा रही है। देश-दुनिया से लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। जो लोग रामलला के दर्शन नहीं कर पाएंगे उनके लिए घर बैठे राम मंदिर दर्शन का इंतजाम किया गया है।
यह भी पढ़ें

रामलला की पहली तस्वीर आई सामने, कंगना रनौत ने दे दिया बड़ा बयान

कौन है मैथिली ठाकुर
मैथिली ठाकुर एक गायिका हैं. इनका जन्म बिहार के बिहार के बेनीपट्टी में हुआ. मैथिली ठाकुर हिंदी, भोजपुरी और मैथिली जैसी भाषाओं में गाना गाती हैं. यूट्यूब पर इनके काफी फॉलोअर्स हैं और इनके गाने लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बिहार की इस यूट्यूबर के मुरीद हुए पीएम मोदी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया भजन

ट्रेंडिंग वीडियो