अमिताभ बच्चन पर लगाया आरोप
परबीन बॉबी (Parveen Babi) उन एक्ट्रेसों में से एक थी जो हमेशा बोल्ड अंदाज के लिये जानीं जाती थीं। 70 के दशक में जब महिलाएं सलवार सूट पहना करती थी उस दौरान वो वेस्टर्न लुक से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती थी। परवीन की जिंदगी के बारे में बात करें, तो उनकी कहानी किसी फिल्मी पर्दे से कम नही थी। बस अंतर इतना था कि फिल्मों में तो परवीन को प्यार मिल गया पर रियल लाइफ में उन्हें कभी प्यार ना मिल सका।
फिल्मी पर्दे पर परवीन बाबी (Parveen Babi) की जोड़ी अमिताभ बच्चन(amitabh bachchan) के साथ काफी पसंद की गई थी। उन्होनें साथ में मिलकर कई फिल्मों में काम भी किया है। एक इंटरव्यू में परवीन ने बताया था कि वो अमिताभ बच्चन को अपना आइडल मानती हैं। लेकिन जिस कलाकार को वो अपना आइडल मानती थी उसी के ऊपर उऩ्होनें जान से मारने का आरोप लगाया था।
परवीन का बिगड़ने लगा मानसिक संतुलन
बताया जाता है कि कि जिस तरह से वो कामयाबी की ऊंची उड़ान भऱ रही थी उसी दौरान उनका मानसिक संतुलन भी डगमगाने लगा था और महेश भट्ट के साथ रोमांस के दौरान ही इस एक्ट्रेस को इस बीमारी ने जकड़ लिया था।
परवीन की हालत ठीक होने के बज़ाय लगातार बिगड़ती जा रही थी। उन्हें लगता था कि उनकी कार में बम है जिसकी आवाज उनके कानों में भी सुनाई देती थी। इतना ही नहीं उन्हें लगता था कि अमिताभ बच्चन, जिनके साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, वो उन्हें मारना चाहते हैं। परवीन को लगता था कि उन्होंने किसी तरह अमिताभ को कोई नुकसान पहुंचाया है जिसका बदला वो लेना चाहते है।