Made in India की याद दिलाने वापस लौटे Milind Soman, 25 साल बाद म्यूजिक एल्बम में की वापसी; सेम लुक देख फैंस हुए हैरान
परेश रावल द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. ज्यादा तर यूजर्स एक्टर से सवाल कर रहे हैं कि ‘क्या जो ट्वीट उन्होंने किया है वो कोर्ट के लिए कही है?’ परेश रावल ने ट्वीट करते हुए बस एक लिखी, जिसमें वो लिखते हैं कि ‘वे सम्मानीय नहीं, निंदनीय हैं. शर्मनाक’. उनके इस ट्वीट में न तो कोर्ट की टिप्पणी का कोई जिक्र है और न ही नूपुर शर्मा के नाम को लिया गया है, लेकिन यूजर्स उनके ट्वीट को लेकर ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ये उन्होंने इन दोनों पर किसी एक पर लिखा है, जहां तक हो सकता है कि उन्होंने ये कोर्ट पर लिखा है.
इतना ही नहीं उनके अलावा गीतकार मनोज मुन्ताशिर (Manoj Muntashir) ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि ‘नूपुर शर्मा की वजह से उदयपुर की घटना हुई: सुप्रीम कोर्ट. मैं समझता हूं कि माननीय उच्चतम न्यायालय का ये वक्तव्य नूपुर शर्मा के विरुद्ध भावनाएं भड़का सकता है. उनकी जान खतरे में पड़ सकती है. जूडिशरी भी शब्द सम्पादित किए बिना बोलने लग जाए, तो निस्संदेह हम कठिन समय से गुजर रहे है!’. बता दें कि कोर्ट ने नूपुर शर्मा के साख-साथ दिल्ली पुलिस पर भी टिप्पणी की है. कोर्ट ने नूपुर से कहा है कि वे टीवी पर आकर पूरे देश से माफी मांगें.