दरअसल, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को पपराजी ने एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों ने पपराजी के सामने खड़े होकर पोज दिए, इस दौरान पपराजी में से किसी ने अनुष्का को ‘अनुष्का सर’ कह दिया, लेकिन इसे विराट ने फौरन नोटिस कर लिया और जवाब भी दिया। उन्होंने कहा ‘मुझे मैम बोल दे’।
लुक की बात करें तो इस दौरान विराट ने फ्लैमिंगो प्रिंट वाली ग्रे शर्ट पहनी थी और इसके साथ ब्लैक ट्राउसर और व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए थे। वहीं, अनुष्का व्हाइट स्ट्राप्ड स्लीवलेस शर्ट और व्हाइट लूज ट्राउजर में नजर आईं।
साल 2021 में 11 जनवरी को अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने वामिका को जन्म दिया था। तब से लेकर अब तक विराट कोहली (Virat Kohli)और अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी वामिका की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया साइट पर नहीं दिखाई।
कपल ने जब शादी की थी तो सवाल उठने लगे थे कि अनुष्का शर्मा ने अपने करियर के पीक पर शादी क्यों की, जिसका जवाब हाल ही में अभिनेत्री ने दिया था।
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि हमारे यहां के लोग इंडस्ट्री को लेकर काफी ज्यादा एडवांस है। वे सिर्फ स्क्रीन पर कालाकारों को देखना पसंद करते हैं। उन्हें आपकी निजी लाइफ में कोई दिलचस्पी नहीं होती है फिर चाहें आप शादीशुदा है या फिर आपके बच्चे हैं। मैंने 30 से पहले यानी 29 साल की उम्र में विराट कोहली से शादी इसलिए की थी, क्योंकि उस वक्त में प्यार में थी और मैं आज भी प्यार में हूं।