scriptपैपराजी ने अनुष्का शर्मा को गलती से कहा ‘सर’, लोटपोट हुए विराट, बोले- ‘मुझे मैम बोल दो’ | paparazzi call anushka sharma sir by mistake virat kohli jokes virat maam bhi bol de video viral | Patrika News
बॉलीवुड

पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को गलती से कहा ‘सर’, लोटपोट हुए विराट, बोले- ‘मुझे मैम बोल दो’

Virat Kohli-Anushka Sharma: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। लंबे ब्रेक के बाद अभिनेत्री वापस फिल्मों में वापसी करने वाली हैं। इस बीच दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।

May 11, 2023 / 12:20 pm

Shweta Bajpai

Virat Kohli-Anushka Sharma

Virat Kohli-Anushka Sharma

Virat Kohli-Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री व उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and Anushka Sharma) की गिनती लवी डबी कपल्स में की जाती है। देश और विदेश में इस कपल को चाहने वाले मौजूद हैं। स्टार कपल ने साल 2017 में शादी की थी और दोनों एक प्यारी सी बेटी के माता पिता हैं। इस बीच कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट लोटपोट होते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल में पैप्स ने अनुष्का शर्मा को गलती से सर कह दिया, फिर क्या था, विराट कोहली ने पैप्प की टांग खींचाई कर दी।
दरअसल, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को पपराजी ने एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों ने पपराजी के सामने खड़े होकर पोज दिए, इस दौरान पपराजी में से किसी ने अनुष्का को ‘अनुष्का सर’ कह दिया, लेकिन इसे विराट ने फौरन नोटिस कर लिया और जवाब भी दिया। उन्होंने कहा ‘मुझे मैम बोल दे’।

लुक की बात करें तो इस दौरान विराट ने फ्लैमिंगो प्रिंट वाली ग्रे शर्ट पहनी थी और इसके साथ ब्लैक ट्राउसर और व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए थे। वहीं, अनुष्का व्हाइट स्ट्राप्ड स्लीवलेस शर्ट और व्हाइट लूज ट्राउजर में नजर आईं।

यह भी पढ़ें

भक्ति में लीन दिखीं अदा शर्मा

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1656331193619718144?ref_src=twsrc%5Etfw
साल 2021 में 11 जनवरी को अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने वामिका को जन्म दिया था। तब से लेकर अब तक विराट कोहली (Virat Kohli)और अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी वामिका की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया साइट पर नहीं दिखाई।

कपल ने जब शादी की थी तो सवाल उठने लगे थे कि अनुष्का शर्मा ने अपने करियर के पीक पर शादी क्यों की, जिसका जवाब हाल ही में अभिनेत्री ने दिया था।
https://twitter.com/VkAsStan/status/1656327852621721607?ref_src=twsrc%5Etfw
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि हमारे यहां के लोग इंडस्ट्री को लेकर काफी ज्यादा एडवांस है। वे सिर्फ स्क्रीन पर कालाकारों को देखना पसंद करते हैं। उन्हें आपकी निजी लाइफ में कोई दिलचस्पी नहीं होती है फिर चाहें आप शादीशुदा है या फिर आपके बच्चे हैं। मैंने 30 से पहले यानी 29 साल की उम्र में विराट कोहली से शादी इसलिए की थी, क्योंकि उस वक्त में प्यार में थी और मैं आज भी प्यार में हूं।

यह भी पढ़ें

विवेक अग्‍नहोत्री ने ममता बनर्जी को भेजा लीगल नोटिस

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को गलती से कहा ‘सर’, लोटपोट हुए विराट, बोले- ‘मुझे मैम बोल दो’

ट्रेंडिंग वीडियो