scriptOTT से लेकर थिएटर्स तक मचेगा धमाल, जून महीने में रिलीज होंगी ये 7 मूवीज | OTT to theatres 7 movies releasing in June Kakli 2898 munjya chandu champion many more | Patrika News
बॉलीवुड

OTT से लेकर थिएटर्स तक मचेगा धमाल, जून महीने में रिलीज होंगी ये 7 मूवीज

Movies Releasing in June: जून महीना एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है क्योंकि थिएटर्स से लेकर OTT प्लेटफॉर्म तक, एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

मुंबईJun 05, 2024 / 03:03 pm

Gausiya Bano

movies releasing in june

जून महीने में रिलीज होने वाली 7 मूवीज की लिस्ट

Movies Releasing in June: जून महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म से लेकर थिएटर्स तक धूम मचने वाली है। इस महीने एक से बढ़कर एक मूवीज OTT और सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिससे आपका पूरा महीना मनोरंजन से भरपूर होगा। आइए आज हम आपको उन 7 फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो जून में रिलीज होने के लिए तैयार हैं।

कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD)

रिलीज डेट- ‘कल्कि 2898 एडी’ सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज होगी।
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस साइंस फिक्शन फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी जैसे कलाकार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

4 दिन बाद खत्म होगा इंतजार, नए पोस्टर पर ‘Kalki 2898 AD’ के ट्रेलर रिलीज का हुआ ऐलान

चंदू चैंपियन (Chandu Champion)

रिलीज डेट- ‘चंदू चैंपियन’ सिनेमाघरों में 14 जून को रिलीज होगी।
कबीर खान के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है, जो भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की जिंदगी पर आधारित है। इसमें उनका किरदार कार्तिक आर्यन निभा रहे हैं।

मुंज्या (Munjya)

रिलीज डेट- ‘मुंज्या’ मूवी सिनेमाघरों में 7 जून को रिलीज होगी।
आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी फिल्म मुंज्या एक हॉरर-कॉमेडी मूवी है। इसमें मुंज्या एक ऐसा नया प्राणी होता है, जो अपनी हरकतों से डर पैदा करता है।

यह भी पढ़ें

मलाइका अरोड़ा उर्फ ‘मुन्नी’ की तलाश में निकला नया प्राणी ‘मुंज्या’, CGI दिखाने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म

ब्लैकआउट (Blackout)

रिलीज डेट- फिल्म ‘ब्लैकआउट’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 7 जून को रिलीज होगी।
देवांग शशिन भावसार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विक्रांत मैसी, सुनील ग्रोवर और मौनी रॉय जैसे कलाकार शामिल हैं। इस कॉमेडी थ्रिलर फिल्म की कहानी काफी इंटरेस्टिंग है।

महाराज (Maharaj)

रिलीज डेट- आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म ‘महाराज’ नेटफ्लिक्स पर 14 जून को रिलीज होगी।
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म महाराज की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म महाराज मानहानि मामले के इर्द-गिर्द घूमती है।

इश्क विश्क रिबाउंड (Ishq Vishk Rebound)

रिलीज डेट- ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ मूवी सिनेमाघरों में 21 जून को रिलीज होगी।
निपुण धर्माधिकारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन, रोहित सराफ, नैला ग्रोवाल और जिबरान खान मुख्य भूमिका में हैं। 4 युवा लोगों की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में दोस्ती और प्यार दिखाया गया है।

लव की अरेंज मैरिज (Luv Ki Arrange Marriage)

रिलीज डेट- ‘लव की अरेंज मैरिज’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 14 जून को रिलीज होगी।
इशरत आर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अवनीत कौर, सनी सिंह, सुप्रिया पाठक और अन्नू कपूर जैसे कलाकार शामिल हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / OTT से लेकर थिएटर्स तक मचेगा धमाल, जून महीने में रिलीज होंगी ये 7 मूवीज

ट्रेंडिंग वीडियो