scriptOctober Box Office Release: ‘जिगरा’ से लेकर ‘विक्की- विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म होगी रिलीज, सिनेमाघर में कटेगा बवाल | October Box Office Release film alia bhatt jigra rajinikanth Vettaiyan vicky vidya ka woh wala video | Patrika News
बॉलीवुड

October Box Office Release: ‘जिगरा’ से लेकर ‘विक्की- विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म होगी रिलीज, सिनेमाघर में कटेगा बवाल

October Movies release On Box Office: देवरा के बाद अक्टूबर में कई नई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी। इसकी लिस्ट को देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं।

मुंबईSep 30, 2024 / 01:47 pm

Priyanka Dagar

October Box Office Release

October Box Office Release

October Upcoming Movies: बॉक्स ऑफिस पर हर महीने नई फिल्मों की बरसात होती है। इस समय थिएटर में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म गर्दा उड़ा रही है तो वहीं अक्टूबर का महीने ने भी नई फिल्में रिलीज होने को तैयार है। इसकी लंबी लिस्ट आ गई है। इसमें आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा से लेकर तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो” शामिल हैं। इसके अलावा कई और रजनीकांत की फिल्म वैद्यम भी अक्टूबर में रिलीज होने जा रही है। आइये जानते हैं इनकी रिलीज डेट के साथ और कौन-कौन सी फिल्में थिएटर में रिलीज होकर देवरा को टक्कर देंगी।

ये फिल्में होगी अक्टूबर में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज (October Box Office Release)

  • वेट्टैयन
अक्टूबर 2024 की शुरुआत बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म से होगी। रजनीकांत की नई फिल्म ‘वेट्टैयन’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने को एकदम तैयार है। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ फैंस को अमिताभ बच्चन भी दिखाई देंगे और ये फिल्म 10 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होगी। वहीं, 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है।
  • जिगरा
बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी नई फिल्म लेकर बॉक्स ऑफिस पर आ रही है। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ अक्टूबर महीने में रिलीज होने के लिए तैयार है। ये फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर में दस्तक देगी। जिसे करण जौहर और आलिया ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में आलिया के अलावा वेदांग रैना भी हैं।
  • मार्टिन
साउथ की और बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा कन्नड़ सुपरस्टार ध्रुव सरजा की फिल्म ‘मार्टिन’ भी फिल्म जिगरा के साथ ही 11 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। ये पैन इंडिया फिल्म कई दिनों से चर्चा में थी। अब रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। बता दें कि ‘मार्टिन’ का कुल बजट 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
  • विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव की फिल्म भी अक्टूबर के महीने में रिलीज होने को तैयार है। विक्की- विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म 11 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इसकी सीधे टक्कर आलिया की फिल्म जिगरा से होगी।
  • बैडएस रवि कुमार
अक्टूबर महीने में फेमस सिंगर हिमेश रेशमिया की फिल्म भी आ रही है। लंबे वक्त बाद सिंगर नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ काफी वक्त से चर्चा में थी। अब ये फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर में दस्तक देगी।
  • वेनम द लास्ट डांस
हॉलीवुड फिल्म भी अक्टूबर में रिलीज होने को तैयार है। बेहतरीन साइंस-फिक्शन सीरीज ‘वेनम’ का अगला पार्ट ‘वेनम द लास्ट डांस’ अक्टूबर महीने के आखिरी में रिलीज होगा। ये 25 अक्टूबर को थिएटर में आएगा। वहीं इसमें टॉम हार्डी लीड रोल में हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / October Box Office Release: ‘जिगरा’ से लेकर ‘विक्की- विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म होगी रिलीज, सिनेमाघर में कटेगा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो