script‘रामायण’ के सेट से Viral हुई तस्वीरें, अरुण गोविल को मिला बड़ा रोल, लारा दत्ता बनी कैकेयी | Nitesh Tiwari Ramayana PHOTO Leak from set bjp meerut candidate arun govil raja dashrath lara dutta kaikeyi | Patrika News
बॉलीवुड

‘रामायण’ के सेट से Viral हुई तस्वीरें, अरुण गोविल को मिला बड़ा रोल, लारा दत्ता बनी कैकेयी

Ramayana Photo viral: फिल्म ‘रामायण’ के सेट से तस्वीरें और वीडियो लीक हो गए हैं। इसमें अरुण गोविल और लारा दत्ता शानदार लुक में नजर आ रहे हैं।

Apr 05, 2024 / 10:19 am

Priyanka Dagar

nitesh_tiwari_ramayana_photo_leak_from_set_bjp_meerut_candidate_arun_govil_raja_dashrath_lara_dutta_kaikeyi.jpg

रामायण फिल्म के सेट से हुईं तस्वीरें वायरल

Ramayana Photo Viral: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर नीतेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मुंबई में भव्य सेट तैयार किया गया है। इसी दौरान शूटिंग सेट से तस्वीरें लीक हो गई हैं। इसमें फैंस को जो सबसे ज्यादा शॉकिंग खबर मिली हैं वो अरुण गोविल की है। एक्टर मेरठ सीट से टिकट मिलने के बाद ‘रामायण’ फिल्म में बड़ा रोल करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म रामायण में राम के किरदार में रणबीर कपूर होंगे तो सीता के रोल में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी हैं। वहीं, हाल ही में खबरें आई थी कि केकई के रोल में लारा दत्ता होंगी। अब जो सेट से तस्वीरें लीक हुईं हैं। उसमें अरुण गोविल भी एक अहम रोल में नजर आ रहे हैं अरुण गोविल फिल्म रामायण में राजा दशरथ का रोल निभाते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें

Andaz Apna Apna 2: रवीना टंडन लंबे अरसे के बाद बड़े पर्दे पर करेंगी वापसी!

https://twitter.com/niteshtiwari22?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, सूर्पनखा के रोल में एक्ट्रेस शीबा चड्ढा भी होंगी। जो तस्वीरे लीक हुईं हैं उसमें डायरेक्टर नितेश तिवारी को अपने निर्देशक की कुर्सी पर बैठकर प्रोडक्शन की देखरेख करते हुए देखा जा रहा है। लीक हुई फोटोज में बड़ा सा सेट भी दिखाया गया है, जो इस पौराणिक फिल्म की भव्यता को दर्शाता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘रामायण’ के सेट से Viral हुई तस्वीरें, अरुण गोविल को मिला बड़ा रोल, लारा दत्ता बनी कैकेयी

ट्रेंडिंग वीडियो