scriptNick Jonas ने Priyanka Chopra के लिए कर दी प्यार की सभी हदें पार,कभी छाता पकड़े तो कहीं गाउन ठीक करते आए नजर | Nick Jonas crossed all limits of love for Priyanka Chopra | Patrika News
बॉलीवुड

Nick Jonas ने Priyanka Chopra के लिए कर दी प्यार की सभी हदें पार,कभी छाता पकड़े तो कहीं गाउन ठीक करते आए नजर

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)और निक जोनास (Nick Jonas)का पुराना वीडियो हुआ वायरल
निक(Nick Jonas )ने पत्नी के लिए कहीं पकड़ा छाता तो कहीं गाउन ठीक करते आए नजर

Jun 26, 2020 / 05:53 pm

Pratibha Tripathi

Priyanka Chopra's throwback video goes viral

Priyanka Chopra’s throwback video goes viral

नई दिल्‍ली। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) की जोड़ी बॉलीवुड की खास कपल्स में से एक हैं। इनके रोमांस के चर्चे हर जगह देखने व सुनने के मिल जाते है। यह जोड़ी हर इंवेट में एक साथ एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ ही जाती है। लेकिन निक जोनास(Priyanka Chopra’s throwback video goes viral) के बेइंतहा प्यार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। जिससे आप यह अंदाजा लगा सकते है कि निक के लिए प्रियंका कितनी खास है।

वायरल हो रहे पुराने वीडियो से साफ पता चलता है कि एक अच्छे गायक होने के साथ काफी अच्छे पति भी हैं जो अपनी पत्नी का खूब ख्याल भी रखते हैं। दरअसल, इस वीडियो में कहीं निक जोनास प्रियंका चोपड़ा का ऐसा ख्याल रखते नजर आए की लोग उनके प्यार को देख हैरान हो गए।

View this post on Instagram

They definitely had lots of fun at the wedding . . . . . . . Here is the translation Priyanka:- Vinay I have decided to hold the drape like this You dont mind, do you? I know how particular you are about your drapes (It’s a shade she throws at him because when was struggling she was fired by this Vinay for holding the drape in a different way than what was told…he even tells her that she wouldn’t be able to afford the dress even if she sold herself . Now that she is a successful model she throws a shade and establishes her Dominance by holding the drape the way she wants to) Vinay :- it’s alright it’s fine..You are looking georgeous Photographer:- Let’s hurry up it’s been two hours and we haven’t taken a single shot . . Priyanka:- why are you getting so hyper? What do you have to do anyway? You just have to change the colours in the background . . . . . . . . . . . . . . . . .. . . . . . . . #priyankachopra #nickjonas #prick #love #bollywood #hollywood #quantico #baywatch #newyork #nyc #la #losangeles #makeup #hair #eyes #joejonas #sophieturner #jonasbrothers #pcatcannes. #cannes2019 #bajiraomastani #ranveersingh #nickyankawedding #bollywoodfeminism #feminism #feminist #dishapatani #deepikapadukone #metgala2019 @priyankachopra @nickjonas @sophiet @joejonas

A post shared by Imperfect Perfections (@priyankachopra_globe) on

एक इंवेट के दौरान वो कभी छाता पकड़े नजर आए, तो कहीं उनका गाउन ठीक करते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) का यह वीडियो पिछले साल हुए कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान का है, जिसे हाल ही में उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में निक जोनास के प्यार को देख फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो में निक जोनास का जेंटलमैन वाला अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म द स्काइ इज पिंक में नजर आई थीं इस फिल्म के जरिए प्रियंका चोपड़ा ने 3 साल बाद बॉलीवुड में वापसी की थी बॉलीवुड के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा ने अपने काम से हॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Nick Jonas ने Priyanka Chopra के लिए कर दी प्यार की सभी हदें पार,कभी छाता पकड़े तो कहीं गाउन ठीक करते आए नजर

ट्रेंडिंग वीडियो