नीरू रंधावा इसकी एक तस्वीर भी साझा की है। साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा,’Tattoo out…. Free officially।’ गायकी के अलावा इस काम में भी अव्वल रहे हैं सोनू निगम,देखें वीडियो
बता दें, अरमान की गिरफ्तारी के 20 घंटे के अंदर ही नीरू ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। अरमान की वकील लक्ष्मी रमन ने मजिस्ट्रेट प्रगति येरलेकर को बताया कि अरमान और नीरू के बीच कोर्ट के बाहर केस सेटल कर लिया गया है। बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब अरमान कोहली विवादों में रहे हों। इससे पहले वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम मुनमुन दत्ता संग मारपीट को लेकर सुर्खियों में आए थे। इतना ही नहीं काजोल की बहन तनीषा संग भी उन्होंने हाथापाई की थी।