इससे पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने कहा था कि सुशांत केस में महेश भट्ट और करण जौहर के मैनेजर से पूछताछ की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर जरूरत पड़ेगी तो करण जौहर को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इस बीच लगातार मांग उठ रही है कि सुशांत की मौत की जांच सीबीआई द्वारा करवाई जाए।
एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने करण जौहर को पुलिस द्वारा न बुलाए जाने पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। कंगना की टीम की तरफ से ट्वीट किया गया था। जिसमें लिखा था, ‘करण जौहर के मैनेजर को समन भेजा गया लेकिन आदित्य ठाकरे के बेस्ट फ्रेंड करण जौहर को नहीं। मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मजाक बनाना बंद करो।’ इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया, ‘समन भेजने में मुंबई पुलिस इतनी बेशर्मी कैसे दिखा सकती है। कंगना को समन भेजा जाता है, उनकी मैनेजर को नहीं। लेकिन मुख्यमंत्री के बेटे के बेस्ट फ्रेंड के मैनेजर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। क्यों? साहेब को परेशानी न हो इसलिए?’
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई (Mumbai) स्थित अपने घर में फांसी लगा ली थी। उनकी आत्महत्या के बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग कटघरे में हैं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि सुशांत नेपोटिज्म (Nepotism) का शिकार हुए थे। कई फिल्मों से उन्हें निकाल दिया गया था। जिसके बाद से वह डिप्रेशन में थे और उसका इलाज करवा रहे थे।