उदय ने यह लिखा था ट्वीट में:
दरअसल उदय चोपड़ा ने भारत में गांजा को लीगल किए जाने को लेकर अपने विचार लिखे थे। अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा,’मुझे लगता है कि भारत को ‘गांजा’ लीगलाइज (वैध) कर देना चाहिए। एक तो यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है और दूसरा यह कि अगर गांजा (marijuana) को वैध कर दिया जाए तो यह मुनाफे और राजस्व का एक अच्छा सोर्स हो सकता है। इसके अलावा गांजा के साथ जुड़ा क्राइम भी कम हो जाएगा। सबसे ज़रूरी बात तो यह है कि इसकी चिकित्सा में काफी वैल्यू है।’
मुंबई पुलिस ने दिया यह जवाब:
उदय के इस ट्वीट के बाद कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं मुंबई पुलिस ने भी इसका जवाब दिया। मुंबई पुलिस ने अभिनेता के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘सर भारत के नागरिक होने के नाते आप एक पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपने विचार ज़ाहिर करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन ध्यान रखें कि फिलहाल गांजा का सेवन करना, उसे पास रखना या फिर उसके आयात और निर्यात पर एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कड़ी सजा भी हो सकती है। कृप्या इस संदेश को और आगे तक फैलाएं।’
घर बेचने की आई थीं खबरें:
पिछले दिनों खबरें आई थीं कि उदय लॉस एंजिलिस स्थित अपना आलिशान विला बेच रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दो स्टोरी विला को उदय ने 2 साल पहले एक कॉर्पोरेट से 3.025 मिलियन डॉलर में खरीदा था। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया था कि अभिनेता ने किस वजह से इस विला को बेचने का फैसला किया।