‘Kill’ का ब्लडी पोस्टर जारी
अपनी प्रोडक्शन की अगली फिल्म ‘किल’ की पोस्टर और रिलीज डेट बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर ने जारी कर दिया है। पोस्टर के कैप्शन में जौहर ने लिखा, “खून, खून और बस खून। हम आपके लिए इस बेहतरीन फिल्म को प्रदर्शित करने जा रहे हैं। भारतीय सिनेमाघरों में ‘किल’ जुलाई 2024 में देखने को मिलेगी।”
‘किल’ 5 जुलाई को होगी रिलीज
एक्शन फिल्म किल’ 5 जुलाई को भारतीय सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। फिल्म के लीड रोल में अभिनेता लक्ष्य लालवानी नजर आएंगे। यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। पोस्टर में भी लक्ष्य लालवानी के चेहरे पर घाव नजर आ रहा है। उनकी गर्दन पर एक तेज धार वाली चाकू रखी गई है। पोस्टर का सीन डरावना है। फिल्म को निखिल नागेश भट्ट ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा फिल्म में तान्या मानिकतला और राघव जुयाल नजर आने वाले हैं।
बता दें कि पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ था। उस दौरान इस फिल्म की काफी सराहना हुई थी।
ये भी पढ़ें: ‘आर्टिकल 370’ का धमाकेदार ट्रेलर आज होगा रिलीज, पुलिसिया अवतार में दिखेगा यामी गौतम का जलवा