scriptमौनी रॉय पर टूटा मुसीबतों का पहाड़! इस सुपरस्टार की फिल्म से हुईं OUT, चौंकाने वाली वजह आई सामने | mouni roy is out from film bole chudiyan | Patrika News
बॉलीवुड

मौनी रॉय पर टूटा मुसीबतों का पहाड़! इस सुपरस्टार की फिल्म से हुईं OUT, चौंकाने वाली वजह आई सामने

हाल में अभिनेत्री ने ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘मेड इन चाइना’ की शूटिंग पूरी की है।

Jun 01, 2019 / 10:01 am

Amit Singh

mouni-roy-is-out-from-film-bole-chudiyan

mouni-roy-is-out-from-film-bole-chudiyan

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल में बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ से फिल्म जगत में कदम रखा। इसके बाद वह जॉन अब्राहम की फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ में भी नजर आईं। हाल में अभिनेत्री ने ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘मेड इन चाइना’ की शूटिंग पूरी की है। साथ ही एक्ट्रेस ने गुलशन कुमार की बायॉपिक फिल्म ‘मुगल’ भी साइन की है। इसी बीच एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मौनी को नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

mouni-roy-is-out-from-film-bole-chudiyan

मौनी फिल्म से बाहर होने की वजह स्क्रिप्ट का पसंद ना आना बता रही हैं हालांकि शुरआत में एक इंटरव्यू के दौरान मौनी ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर खुशी जताई थी। वहीं मेकर्स के अनुसार मौनी को उनकी खराब एक्टिंग और बुरे बर्ताव की वजह से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। निर्माताओं का कहना है कि मौनी को जो सोचकर कास्ट किया गया था, उन्होंने उस तरह का अभिनय नहीं किया।

mouni-roy-is-out-from-film-bole-chudiyan

एनबीटी के अनुसार ‘बोले चूड़ियां’ के निर्माता का कहना है कि उन्होंने मौनी रॉय को खबरों में लाने के लिए बहुत पैसे खर्च किए हैं, लेकिन एक बार सुर्खियों में आ जाने के बाद मौनी और उनकी एजेंसी फिल्म को दी गई डेट्स किसी अन्य फिल्म के लिए इस्तेमाल करना चाहती थीं। MoU साइन करने के बाद भी उनकी टैलेंट एजेंसी बार-बार यही जवाब देती रही कि वह ट्रैवल कर रही हैं। एजेंसी आश्वासन देती रही कि वह मौनी को‌ एक या दो दिन में स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए भेजेंगे। उनके इसी आश्वासन के बाद फिल्म के फर्स्ट लुक का ऐलान किया गया था। ऐसे में यह मामला सीधे तौर पर भरोसा तोड़ने का है।

mouni-roy-is-out-from-film-bole-chudiyan

इस बारे में फिल्म के निर्माता राजेश भाटिया ने कहा, ‘हम इस बात से इनकार करते हैं कि हममें से किसी ने भी मौनी के साथ कोई गलत बर्ताव किया है। कॉन्फ्रेंस रूम में उस वक्त 25 लोग पहले से ही मौजूद थे, जब मौनी रॉय स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए तय शुदा वक्त से 3 घंटे देर से पहुंची थीं। सच तो यह है कि मौनी रॉय का बर्ताव गैर-जिम्मेदाराना रहा हैं। वह वह छुट्टियां बिताने में व्यस्त थीं और उन्होंने अब तक एक आध बार ही स्क्रिप्ट रीडिंग में हिस्सा लिया है।’ ‘हमने फिल्म में एक बड़ी रकम‌ लगाई है और ऐसे में पूरी विनम्रता के साथ किसी से भी प्रफेशनलिज्म और फिल्म के प्रति समर्पण दिखाने के लिए कहना ग़लत है तो उन्हें मैं याद दिलाना चाहूंगा कि फिल्म बनाना एक संजीदा काम है, जिसमें काफी पैसे लगते है और यह हमारा महज शौक‌ नहीं है। जबसे हमने मौनी को बोले चूड़ियां के लिए साइन किया है, तब से खुद मौनी और उनकी एजेंसी का रवैया बेहद अव्यवहारिक और गैर जिम्मेदाराना‌ रहा है। बावजूद इसके कि हमने उन्हें मेहनताना‌ पहले ही दे दिया है।’

उन्होंने आगे बताया, ‘हाल में हुई स्क्रिप्ट की फाइनल नरेशन के दिन भी मौनी 3 बजे की बजाय शाम 5.30 बजे पहुंची थीं। उनके इस रवैये ने निर्माताओं, निर्देशक और अभिनेता को काफी शर्मिंदा कर दिया था। अगर रोल की बात की जाए तो यह एक उम्दा किस्म की स्क्रिप्ट है और जहां तक रचनात्मकता की बात है तो‌ यह डायरेक्टर पर निर्भर करता है, लेकिन‌ आप सभी‌ को यह बता दूं कि फिल्म में लीडिंग लेडी का रोल बेहद अहम है और इसमें 5 गाने फीमेल लीड पर फिल्माए जाने हैं। ऐसे में इतने बड़े और शानदार हिरोइन वाले रोल को‌ लेकर शिकायत करना गलत है जबकि उन्होंने‌ अब तक रिलीज हुई अन्य फिल्मों में बेहद छोटे और मामूली रोल्स निभाए हैं। सच कहें तो उन्हें पता है कि वह गलत हैं, ऐसे में वह खबरों में रहने के लिए महज अपना बचाव कर‌ रही हैं। फिल्म के अभिनेता,‌ निर्देशक, कंटेट हेड और निर्माता होने‌ के नाते किरण ने मौनी को प्रोफेशनल बर्ताव को लेकर उन्हें समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्होंने एकदम से अपना आपा खोते हुए सभी के सामने कुछ इस तरह का व्यवहार किया कि सेट पर मौजूद सभी वरिष्ठ लोग हैरान रह गए।’

 

निर्माता का कहना है, ‘हमने उन्हें अभी ही रीप्लेस करने की ठान ली है क्योंकि हमने अपनी फिल्म की शूटिंग एक शेड्यूल में पूरी करनी है। ‘बोले चूड़ियां’ की शूटिंग पहले की तरह ही समय पर होगी मगर अब एक नई हिरोइन के साथ हम शूट करेंगे।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मौनी रॉय पर टूटा मुसीबतों का पहाड़! इस सुपरस्टार की फिल्म से हुईं OUT, चौंकाने वाली वजह आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो