पीएम मोदी की ब्रिगेड में होंगे शामिल
मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने की खबर के बाद पार्टी की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथुन पीएम मोदी की ब्रिगेड रैली में शामिल होंगे जो कोलकाता में होगी।
बता दें कि मिथुन राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने साल 2014 के अप्रैल महीने टीएमसी ने राज्यसभा भेजा था। अप्रैल 2014 से दिसंबर 2016 तक वो सदन में रहे।
आठ चरणों में होगा मतदान
गौरतलब हो कि बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी। 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे। पहले चरण में 38 सीटों, दूसरे चरण में 30 सीटों पर मतदान होंगे। वहीं तीसरे चरण की वोटिंग 6 अप्रैल को होगी। चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग होगी। पांचवें चरण का चुनाव 17 अप्रैल को होगा, जहां 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं छठे चरण में 41 सीटों, सातवें चरण में 36 सीटों और आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान होंगे। वोटिंग के बाद नतीजे 2 मई को सामने आएंगे।