बहुमुख प्रतिभा के धनी
कल यह दिग्गज अभिनेता ६८ साल के हो रहे हैं इनके बारे में जितनी भी बात की जाए उतनी ही कम है। इडस्ट्री में मिथुन उन अभिनेताओं में जाने जाते हैं जिन्होंने अपने काम की तारीफ कभी खुद नहीं की है बल्कि हमेशा उनका काम बोला है। आपको बता दें कि मिथुन के अन्दर सिर्फ एक एक्टर नहीं है, बल्कि एक बिज़नसमैन, एक रेसलर और एक डांसर भी हैं। उनके इस जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताएंगे उनसे जुड़ी कुछ ऐसी दिलचस्प बातें…
रह चुके हैं असिस्टेंट
आपको बता दें कि मिथुन डिस्को डांसर ऐसे ही नहीं बने, फ़िल्मों में क़दम रखने के पहले मिथुन डांसिंग दिवा हेलन के असिस्टेंट थे। इस दौरान वो अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ‘दो अंजाने’ में भी कुछ मिनटों के लिए दिखाई दिए थे।
मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग
जी हां, बहुत कम लोग जानते हैं कि मिथुन ने मार्शल आर्ट की एक्सपर्ट ट्रेनिंग ली है और वो ब्लैक बेल्ट भी है। यही नहीं उन्होंने वेस्ट बंगाल स्टेट रेसलिंग को भी जीता है।1976 में मृणाल सेन की फ़िल्म ‘मृगया’ से अपना डेब्यू करने के बाद मिथुन को अपनी इस पहली ही फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड भी मिला और इसके बाद मिथुन सिर्फ़ आगे बढ़ते गए।
350 फिल्में और कई अवार्ड
मिथुन ने अपनी हिंदी, बंगाली, भोजपुरी, ओरिया और पंजाबी भाषाओं फिल्मी करियर में करीब ३५० फिल्में की है। अभिनेता ने 3 नेशनल अवार्ड्स, 2 फ़िल्मफेर अवार्डस और भी कई अवार्ड्स अपने नाम किए है। 3 नेशनल अवार्ड्स, 2 फ़िल्मफेर अवार्डस और भी कई अवार्ड्स जीतने वाले मिथुन ने तकरीबन 350 फ़िल्मों में काम किया है जिसमे, हिंदी, बंगाली, भोजपुरी, ओरिया और पंजाबी फ़िल्में भी शामिल हैं। इनकी फ़िल्मोंग्राफी में ‘मृगया’, ‘अग्निपथ’, ‘स्वामी विवेकानंद’, ‘जल्लाद’, ‘डिस्को डांसर’, ‘हमसे है ज़माना’ जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं।
नए एक्टर्स को भी किया सपोर्ट
1992 में मिथुन ने सुनील दत्त और दिलीप कुमार के साथ मिलकर एक ‘सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन’ नाम का एक ट्रस्ट खोला था जिसमें नए एक्टर्स की मदद की जताई थी और उन्हें टीवी या फिर फ़िल्मों में काम दिया जाता था। यही नहीं मिथुन Film Studios Setting & Allied Mazdoor Union नाम के एक ट्रस्ट के चेयरपर्सन भी थे जो इंडस्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की मांगों और उनकी ज़रूरतों का ध्यान रखते थे।
सफल बिजनस मैन हैं अभिनेता
बता दें, एक अच्छे कलाकार के साथ साथ मिथुन एक सफल बिजनेस मैन भी हैं। ऊटी, दार्जलिंग, सिलीगुड़ी, कलकत्ता और भी कई जगहों पर मिथुन के होटल्स हैं जो काफ़ी पॉपुलर हैं।
पशुओं से खास लगाव
यह जानकार आप चौंक जाएंगे कि मिथुन के पास करीब 38 कुत्ते हैं। उन्होंने कई तरह के पक्षियों को उन्होंने अपने घर पर जगह दी है। उन्होंने कई इंटरव्यू में कहा है कि ये कुत्ते उनके बच्चों की तरह है।
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
मिथुन की अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो वो जल्द ही अनिल शर्मा की फिल्म ‘जीनियस’ में दिखेंगे। इस फिल्म में अनिल के बेटे उत्कर्ष शर्मा अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म का मोशन पोस्टर अभी हाल ही में रिलीज किया गया है।