दरअसल, कंगना रनौत ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मीना कुमारी को तीन तलाक और हलाला से गुजरना पड़ा था। जिसके बाद मीना कुमारी के परिवार ने उनके इस बयान पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। मीना कुमारी के बेटे ताजदार अमरोही ने एक इंटरव्यू में कहा कि कंगना जैसी लड़की उनके परिवार की साख पर धब्बा लगाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मीना कुमारी और मेरे अब्बू कमाल अमरोही दोनों ही शिया मुस्लिम थे और शिया मुस्लिमों में हलाला नहीं होता है। इस तरह की बातें सुनकर मुझे दुख होता है।
ताजदार अमरोही ने आगे कहा कि परिवार को लेकर इस तरह की बातें करने से पहले सच जान लेना चाहिए। कंगना रनौत ने मेरे माता-पिता के रिश्ते पर सवाल उठाकर गलत किया है। उन्हें कोई हक नहीं बनता है इस तरह की झूठी बातें फैलाने का। इस बयान के लिए उन्हें हमारे परिवार से माफी मांगनी चाहिए।
इसके साथ ही ताजदार अमरोही ने कंगना को लेकर कहा कि उन्होंने 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था। इसका मतलब है कि उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की। वह अनपढ़ हैं सिर्फ इसलिए मैं उनके खिलाफ कोई लीगल एक्शन नहीं ले रहा हूं वरना मैं उनके खिलाफ मानहानि का दावा करता।