तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने नाना पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा- अगर आपके पास पैसा है तो आपको न्याय और सम्मान दोनों मिलेंगे। उन्होंने आगे कहा- नाना (Nana Patekar) के पास नाम फाउंडेशन के जरिए जुटाया गया पैसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि वो किसानों की मदद के लिए कॉरपोरेट सेक्टर्स से करोड़ों रुपए लेते हैं। पता नहीं वो किसान पर खर्च करते भी हैं या नहीं। उन्होंने नाना की गरीब वाली छवि पर भी टिप्पणी की और कहा कि ये सब दिखावा है।
SHOCKING! आमिर अली और संजीदा शेख की शादी शुदा ज़िंदगी में आई दरार, टूटने वाला है रिश्ता!
हाल ही में निर्भया केस के बारे में बात करते हुए तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने कहा था कि मैं कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हूं। ऐसे वहशी लोगों को जनता के बीच फांसी दी जानी चाहिए। तनुश्री ने आरोपियों को इलेक्ट्रिक शॉक देने की भी बात कही थी और शरीर के किसी हिस्से को काटने की सलाह दी थी ताकि लोगों में डर रहे।