scriptMandira Bedi का चेहरा सर्जरी के बाद हुआ खराब! Video में पहचानना हुआ मुश्किल | Mandira Bedi video face gets disfigured surgery after husband death difficult to recognize | Patrika News
बॉलीवुड

Mandira Bedi का चेहरा सर्जरी के बाद हुआ खराब! Video में पहचानना हुआ मुश्किल

Mandira Bedi Video: शाहरुख खान की DDLJ एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने अपनी एक वीडियो शेयर की है, अब फैंस को उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं।

Apr 04, 2024 / 10:22 am

Priyanka Dagar

mandira_bedi_face_gets_disfigured_fans_said_after_surgery_difficult_to_recognize.jpg

मंदिरा बेदी ने को पहचानना हुआ मुश्किल

Mandira Bedi Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी को फिटनेस क्वीन भी कहा जाता है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी फिटनेस को दिखाने के लिए अपनी वीडियो शेयर की, इसके बाद लोगों का उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया। यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने काफी समय पहले ही बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी, वह इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिव नजर आती हैं। ऐसे ही अब एक्ट्रेस ने अपनी एक वीडियो शेयर कि है और एक कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा, ‘शालीनता के साथ उम्र को मत बढ़ाओ, साहस के साथ उम्र को बढ़ाओ।’। उनके इस मैसेज के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

तुम घटिया सीन देती हो…सेट पर हुई थी बेइज्जत, फिर जीता नेशनल अवॉर्ड, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस


फैंस लगातार वीडियो पर कमेंट करते हुए पूछ रहे हैं कि उन्होंने अपने चेहरे के साथ जरूर कुछ कराया है। एक यूजर ने लिखा- ‘क्या ये सर्जरी की वजह से हुआ है?’ तो दूसरे ने लिखा- ‘जो उन्होंने स्टेटमेंट दिया है वह अपनी सर्जरी को जस्टिफाई कर रही हैं।’ तीसरे ने लिखा- ‘हां इन्होंने पक्का सर्जरी करवाई है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘पति की मौत के बाद इनकी हालत ऐसी हो गई है।’ मंदिरा बेदी की वीडियो पर कई ऐसे कमेंट आ रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Mandira Bedi का चेहरा सर्जरी के बाद हुआ खराब! Video में पहचानना हुआ मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो