मल्लिका शेरावत मना रही अपना 48वां जन्मदिन (Mallika Sherawat Birthday)
मल्लिका शेरावत का जन्म 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा के हिसार जिले के छोटे से गांव मोठ में हुआ था। एक्ट्रेस के माता-पिता कभी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी कभी बॉलीवुड में कदम रखे। इसके बावजूद मल्लिका ने परिवार के खिलाफ जाकर इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने अपनी पूरी पहचान बदल दी। उन्होंने अपना नाम रीमा लांबा
से बदलकर मल्लिका शेरावत रख लिया। उनके परिवार ने उनसे सारे रिश्ते खत्म कर दिए। फिर भी मल्लिका शेरावत ने हार नहीं मानी और फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा बन गईं। मल्लिका शेरावत ने लोगों से छुपाई थी शादी की बात
मल्लिका शेरावत ने करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ से की थी, इस फिल्म में उन्होंने कैमियो किया थ। बतौर लीड बॉलीवुड में डेब्यू उनका ‘ख्वाहिश’ फिल्म से हुआ था। लेकिन 2004 में आई ‘मर्डर’ फिल्म से उनको बॉलीवुड में एक नई पहचान मिली। मर्डर फिल्म के बाद मल्लिका की फीस में जबरदस्त इजाफा हुआ। इसके अलावा वह ‘वेलकम’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘डबल धमाल’, ‘हिस्स’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बता दें, मल्लिका ने जब बॉलीवुड में एंट्री हुई तो वो शादीशुदा थी, लेकिन उन्होंने कई सालों तक ये बात छुपाकर रखी। एक्ट्रेस की शादी दिल्ली के जेट एयरवेज के पायलट कैप्टन करण सिंह गिल से हुई थी, लेकिन 2004 में एक्ट्रेस के डेब्यू करने के बाद जब मर्डर में उनके किस सीन्स की चर्चा हुई तो 2009 में उनकी शादी की बात लोगों को पता चली।