‘श्रापित अश्वत्थामा’ की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं Vicky Kaushal, इस समय तक रिलीज हो सकती है ये 300 करोड़ी फिल्म
महिमा चौधरी ने ये भी बताया कि उनकी बीमारी की बात भी उनके माता-पिता तक अनुपम खेर (Anupam Kher) के जरिए पता चला. दरअसल, अनुपम खेर ने एक्ट्रेस की बीमारी और स्वस्थ को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके जरिए महिमा के माता-पिता को पता चला कि उनकी बेटी को कैंसर हुआ था. महिमा ने इस बारे में ज्यादा बात करते हुए बताया कि ‘उनकी बीमारी के दौरान उनकी 14 साल की बेटी आर्यना ने बहुत साथ दिया और रात-दिन उनकी देखभाल में लगी रही’. महिमा ने बताया कि ‘रूटीन चैक-अप के दौरान उनके डॉक्टर को ब्रेस्ट कैंसर की शक था और तब उन्होंने स्पेशलिस्ट को दिखा कर जांच कराई’.
महिमा का इलाज लगभग डेढ़ से दो साल तक चला, जिसके दौरान उनके सिर के बाल तक उड़ गए थे. उन्होंने बताया कि ‘मेरी बेटी मुझे इस हाल में देखकर ज्यादा परेशान न हो जाए इसलिए मैंने उसे अपनी बहन के पास भेज दिया था, लेकिन वो लौट आई और उसने मेरा बहुत खयाल रखा’. बता दें कि अनुपम खेर ने महिमा की बीमारी से लड़ने का एक वीडियो बनाया था, जिसको उन्होंने अपने ट्विटर डैंगल पर डाल दिया. तब महिमा के माता-पिता और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को पता चला कि वो इस बीमारी से लड़ रही हैं. महिमा चौधरी निर्माता के.सी. बोकाड़िया की फिल्म ‘द सिगनेचर’ से फिल्मों में कमबैक कर रही हैं.