scriptAhmedabad: कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट देखने देशभर से उमड़े लोग | Ahmedabad: People from across the country gathered to watch Coldplay concert | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट देखने देशभर से उमड़े लोग

अहमदाबाद शहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी रहे तैनात

अहमदाबादJan 25, 2025 / 10:44 pm

nagendra singh rathore

Narendra Modi statium
अहमदाबाद शहर के मोटेरा इलाके में स्थित विश्व के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को ब्रिटिश बैंड कोल्ड प्ले की म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित की गई। इसे देखने के लिए गुजरात ही नहीं बल्कि देशभर से युवा उमड़े। पहले ही दिन दर्शकों की भीड़ दोपहर 12 बजे से नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के गेट नंबर एक के पास एकजुट हो गई थी।
दर्शकों को दोपहर दो बजे से स्टेडियम में प्रवेश देेने की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम करीब साढ़े पांच बजे कॉन्सर्ट की शुरूआत हुई। दर्शकों की भीड़ के चलते स्टेडियम की ओर जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक देखा गया। स्टेडियम से लेकर सुभाषब्रिज तक ट्रैफिक की स्थिति रही। बड़ी संख्या में दर्शक मेट्रो ट्रेन से स्टेडियम पहुंचे थे। दर्शकों की भारी भीड़ को देखकर अहमदाबाद शहर पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। चार हजार सुरक्षा कर्मचारियों का पहरा था। एनएसजी से लेकर क्राइम ब्रांच की टीम ने भी कमान संभाली हुई थी।

लाइटिंग, आतिशबाजी देखने आया हूं

पूणे से आए एक दर्शक सुनील ने कहा कि उन्हें अंग्रेजी गाने तो समझ नहीं आते हैं, लेकिन वह यहां विशेषरूप से कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट की लाइटिंग और आतिशबाजी देखने आए हैं।

सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के दर्शक

गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की कि सबसे ज्यादा 59310 दर्शक महाराष्ट्र से मोदी स्टेडियम पहुंच रहे हैं। गोवा से 48 हजार, कर्नाटक से 28 हजार, उत्तरप्रदेश से 6800, तेलंगाना से 6300, राजस्थान से 5792, तमिलनाडु से 3221 दर्शक पहुंचेंगे। इस दो दिवसीय कॉन्सर्ट से अहमदाबाद व आसपास के जिलों को करीब 300 करोड़ का बिजनेस मिलेगा। दो दिनों में दो लाख से ज्यादा दर्शक पहुंचने वाले हैं, जिसमें से डेढ़ लाख गुजरात से बाहर के हैं।

रिस्ट बैंड की रंगीन लाइटिंग से जगमग स्टेडियम

कॉन्सर्ट देखने पहुंचे दर्शकों को स्टेडियम के अंदर रिस्ट बैंड दिए गए। इन रिस्टबैंड ने अलग-अलग रंग की लाइटिंग से स्टेडियम को जगमगा दिया। लोगों ने कहा कि क्रिस मार्टिन ने हिंदी बोलकर दर्शकों का स्वागत किया।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट देखने देशभर से उमड़े लोग

ट्रेंडिंग वीडियो