scriptराजकोट : रंगपर गांव के पास दो बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार | Rajkot: Two Bangladeshi intruders arrested near Rangpar village. Action by Special Operation Group of Rural Police. Rajkot. Two Bangladeshi intruders Sohil Hussain (30) and Vipon Hussain (28), who were living illegally in Rangpar village of Paddhari tehsil of the district, were arrested. The team of Special Operation Group (SOG) of rural police arrested them. | Patrika News
अहमदाबाद

राजकोट : रंगपर गांव के पास दो बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार

ग्रामीण पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की कार्रवाई राजकोट. जिले की पडधरी तहसील के रंगपर गांव में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी घुसपैठिए सोहिल हुसैन (30) और विपोन हुसैन (28) को गिरफ्तार किया गया। ग्रामीण पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने गिरफ्तार किया। राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अशोक […]

अहमदाबादJan 25, 2025 / 11:02 pm

Rajesh Bhatnagar

ग्रामीण पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की कार्रवाई

राजकोट. जिले की पडधरी तहसील के रंगपर गांव में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी घुसपैठिए सोहिल हुसैन (30) और विपोन हुसैन (28) को गिरफ्तार किया गया। ग्रामीण पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने गिरफ्तार किया।
राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अशोक कुमार यादव और जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) हिमकर सिंह के निर्देश पर ग्रामीण पुलिस के एसओजी के पुलिस निरीक्षक (पीआई) एफ ए पारगी और टीम ने जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया।
इस दौरान रंगपर गांव के पाटिए के पास से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के जोशर जिले के मोनीरापुर पुलिस स्टेशन इलाके के मूल निवासी सोहिल हुसैन (30) और विपोन हुसैन (28) को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों व्यक्ति रंगपर गांव के पाटिए के पास की एक सोसाइटी में भूपत भरवाड के घर में किराए पर रह रहे हैं। इस संबंध में पुलिस ने घर के मालिक से भी पूछताछ की।

एजेंट के माध्यम से आए थे दोनों : एसपी

एसपी हिमकर सिंह ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए इन दोनों बांग्लादेशियों से गहन पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ये दोनों घुसपैठिए एजेंट के माध्यम से बांग्लादेश से यहां पहुंचे थे। एजेंट के बारे में जांच की जा रही है।

जंगल के रास्ते से सीमा पार कर ट्रेन से पहुंचे

पूछताछ में यह भी सामने आया कि ये दोनों बांग्लादेशी घुसपैठिए जंगल के रास्ते से सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए थे। बाद में वे कोलकाता पहुंचे। वहां से हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से अहमदाबाद पहुंचे थे। इसके बाद पता चला कि वे सौराष्ट्र में आए थे।

फैक्ट्री मालिक से भी की जाएगी पूछताछ

बिना किसी सबूत के दोनों घुसपैठिए रंगपर गांव के पाटिए के पास रहकर एक फैक्ट्री में काम करने लगे। इन दोनों को बिना किसी आधार-सबूत के नौकरी पर रखने वाले फैक्ट्री मालिक से भी पुलिस की ओर से पूछताछ की जाएगी। एसओजी के पीआई एफ ए पारगी के पीएसआई भानु मियात्रा और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के पीआई एम जे चौधरी व एसओजी की टीम ने कार्रवाई की।

अवैध रूप से रह रही महिला को भी पकड़ा

राजकोट. ग्रामीण एसओजी की टीम ने रंगपर गांव के पाटिए के पास अवैध रूप से रह रही एक महिला को भी रंगपर गांव के पास से पकड़ा।
ग्रामीण एसओजी की टीम को दो बांग्लादेशी घुसपैठियों से पूछताछ में पता लगा कि रंगपर गांव के पाटिया के पास एक सोसाइटी में एक बांग्लादेशी महिला अवैध रूप से रह रही है। इस स्थान पर संदिग्धों की जांच की जा रही थी, तभी संदिग्ध बांग्लादेशी महिला रीना बिस्वास (34)अवैध रूप से वहां पाई गई। उसे महिला पुलिस की मौजूदगी में पकड़ा गया। उससे पूछताछ शुरू की गई है।

Hindi News / Ahmedabad / राजकोट : रंगपर गांव के पास दो बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो