महेश शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Mahesh Shetty Instagram) से सुशांत के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘यह एक बहुत ही अजीब फीलिंग है। मेरे पास बहुत कुछ कहने को है लेकिन फिर भी मैं निशब्द हूं। वह आगे लिखते हैं, कभी-कभी जीवन में, आप किसी से मिलते हैं और एक संबंध महसूस करते हैं जैसे कि आप उसे अपनी पूरी जिंदगी से जानते हैं। आपको एहसास होता है कि आपको भाई बनने के लिए उसी गर्भ से पैदा नहीं होना है। हम कुछ इस तरह मिले। फिल्म सिटी में भोजन और लंबी सैर करते थे और हमें एहसास ही नहीं हुआ कि कब यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया।’
‘बहुत सारी यादें, हमारी यात्राएं, हमारी अंतहीन बातें, खाना, फिल्में, किताबें, प्रकृति, विज्ञान, संबंध और बहुत सारी बकवास। वह उस बच्चे की तरह था जो किसी कैंडी शॉप पर खड़ा हो। जबरदस्त एनर्जी और सपने ऐसे जो कभी खत्म नहीं होते। उसने मुझे प्यार का एहसास कराया। हमने एक अनोखा बंधन साझा किया और मुझे हमेशा खुशी हुई कि हमारे रिश्ते को स्नेह या सार्वजनिक मान्यता के किसी भी सार्वजनिक प्रदर्शन की आवश्यकता नहीं थी। यह हम दोनों के लिए पवित्र था।’
महेश ने आगे लिखा, ‘वह बहुत ही परफेक्शनिस्ट था। मैं सुशांत की सारी फिल्में देखता था और बहुत खुश होता था क्योंकि वह अपने करेक्टर को अच्छे से निभाने के लिए बहुत मेहनत करता था। उसे देखकर हम सबको गर्व होता था। उन्होंने लिखा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं ये तुम्हारे लिए लिखूंगा। कहीं न कहीं मुझे पता था कि तुम पर भगवान की देन है, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि वह तुम्हें इतनी जल्दी बुला लेगा। काश तुम मुझे अपने दर्द के बारे में बताते। तुम्हें पता था कि शेट्टी है और तेरे साथ हमेशा रहेगा…तो फिर क्यों? बात तो कर लेता यार। मुझे पता है कि तुम्हें सितारे बहुत ज्यादा पसंद थे। धरती मां की कसम, मैं हर रात तुम्हें देखूंगा।