scriptLockdown के बीच माधुरी दीक्षित का दो दिवसीय नृत्य महोत्सव, Free में सिखाएंगी नृत्य कला | Madhuri dixit online dance festival | Patrika News
बॉलीवुड

Lockdown के बीच माधुरी दीक्षित का दो दिवसीय नृत्य महोत्सव, Free में सिखाएंगी नृत्य कला

Lockdown के बीच माधुरी दीक्षित का दो दिवसीय नृत्य महोत्सव, Free में सिखाएंगी नृत्य कला

Apr 29, 2020 / 09:18 am

Subodh Tripathi

madhuri dixit
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित लॉक डाउन के बीच लोगों को नृत्य की नई-नई विधाएं सिखाने के लिए नृत्य महोत्सव का आयोजन कर रही है, इस दो दिवसीय आयोजन में ऑनलाइन कोरियोग्राफर, सर्वश्रेष्ठ नर्तक, और नृत्य जगत के विशेषज्ञों द्वारा फ्री में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
डांस विद मधुरी नृत्य अकादमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय नृत्य महोत्सव की शुरुआत 29 अप्रैल विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर की जा रही है, माधुरी ने एक बयान में कहा था कि 1 अप्रैल से हमारे उपयोगकर्ताओं को सफलतापूर्वक निशुल्क नृत्य विधाएं सिखाने के बाद हमने DWM डांस फेस्टिवल के साथ अपने नृत्य समुदाय के लिए एक ऑनलाइन मंच तैयार किया है, 2 दिन के इस मजेदार महोत्सव में वरिष्ठ कोरियोग्राफर सरोज खान, फराह खान शिरकत करेंगी और माधुरी दीक्षित तथा पंडित बिरजू महाराज प्रस्तुति देंगे, यह महोत्सव डांस विद माधुरी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा, जिसमें इंस्टाग्राम, यूट्यूब और अन्य वेबसाइट शामिल है। इस प्रकार डांस प्रेमियों को लॉक डाउन के बीच भी फ्री में डांस की विभिन्न विधाएं सीखने का अवसर मिलेगा।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Lockdown के बीच माधुरी दीक्षित का दो दिवसीय नृत्य महोत्सव, Free में सिखाएंगी नृत्य कला

ट्रेंडिंग वीडियो