ट्रेलर के एक सीन में पंकज त्रिपाठी दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में डायलॉग लिखा है ‘शर्म नहीं आई तुम्हें ये सब करने से पहले?’ यूजर ने पोस्टर शेयर करते हुए नीचे लिखा, ‘सचिन के फैंस पांड्या और राहुल से कहते हुए।’
बता दें फिल्म ‘लुका छुपी’ की कहानी लिव इन रिलेशनशिप विद फैमिली के अनूठे कॉन्सेप्ट पर आधारित है। फिल्म में कार्तिक आर्यन गुड्डू नाम के शख्स का किरदार अदा कर रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत होती है जब गुड्डू, रणवीर-दीपिका, निक-प्रियंका और विराट-अनुष्का की शादी हो जाने के बाद खुद शादी करने का फैसला करते हैं लेकिन कार्तिक के लव इंटरेस्ट यानी रश्मि (कृति सेनन) उसे पहले लिव इन में रहने की सलाह देती है।
बता दें इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है और इसे दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी।