script‘Luka Chuppi’ Trailer: कार्तिक और कृति की फिल्म का ट्रेलर देख लोगों ने उड़ाया मजाक, बना डाले मजेदार Memes | Luka Chuppi Trailer Memes starring Kartik Aaryan and Kriti Sanon | Patrika News
बॉलीवुड

‘Luka Chuppi’ Trailer: कार्तिक और कृति की फिल्म का ट्रेलर देख लोगों ने उड़ाया मजाक, बना डाले मजेदार Memes

Youtube पर कार्तिक की मूवी ‘Luka Chuppi ‘ का ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है। लेकिन जहां इसकी तारीफ हो रही है, वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स फिल्म के सीन को लेकर Memes भी बना रहे हैं।

Jan 26, 2019 / 01:23 pm

Riya Jain

Luka Chuppi Trailer Memes starring Kartik Aaryan and Kriti Sanon

Luka Chuppi Trailer Memes starring Kartik Aaryan and Kriti Sanon

बॅालीवुड स्टार Kartik Aaryan और एक्ट्रेस Kriti Sanon की फिल्म ‘Luka Chuppi ‘ का Trailer इस गुरुवार को रिलीज हुआ है। लोगों को यह ट्रेलर काफी पसंद आया। Youtube पर कार्तिक की इस मूवी का ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है। लेकिन जहां इसकी तारीफ हो रही है, वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स फिल्म के सीन को लेकर Memes भी बना रहे हैं।

luka-chuppi-trailer-memes
https://twitter.com/hashtag/LukaChuppiTrailer?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रेलर के एक सीन में पंकज त्रिपाठी दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में डायलॉग लिखा है ‘शर्म नहीं आई तुम्हें ये सब करने से पहले?’ यूजर ने पोस्टर शेयर करते हुए नीचे लिखा, ‘सचिन के फैंस पांड्या और राहुल से कहते हुए।’

 

https://twitter.com/hashtag/LukaChuppi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/LukaChuppiTrailer?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
luka-chuppi-trailer
https://twitter.com/hashtag/LukaChuppiTrailer?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें फिल्म ‘लुका छुपी’ की कहानी लिव इन रिलेशनशिप विद फैमिली के अनूठे कॉन्सेप्ट पर आधारित है। फिल्म में कार्तिक आर्यन गुड्डू नाम के शख्स का किरदार अदा कर रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत होती है जब गुड्डू, रणवीर-दीपिका, निक-प्रियंका और विराट-अनुष्का की शादी हो जाने के बाद खुद शादी करने का फैसला करते हैं लेकिन कार्तिक के लव इंटरेस्ट यानी रश्मि (कृति सेनन) उसे पहले लिव इन में रहने की सलाह देती है।

luka-chuppi-kartik-aaryan

बता दें इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है और इसे दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘Luka Chuppi’ Trailer: कार्तिक और कृति की फिल्म का ट्रेलर देख लोगों ने उड़ाया मजाक, बना डाले मजेदार Memes

ट्रेंडिंग वीडियो