एक ने लिखा- ‘हिंदुस्तान से बाहर बैठकर कुछ भी बोल लो। हम किसी को मारने के लिए इनाम नहीं रखेंगे। जो कुछ नहीं कर पाते, वही ऐसी बातें बोलते हैं।’
दूसरे ने लिखा- ‘पावर, धन के घमंड में इंसान भूल जाता हैं कि उसने ईश्वर का अपमान कर दिया है। उसे ज्ञान ही नहीं होता कि उसने कितना बड़ा पाप किया हैं। इसका दंड उसे कई जन्मों तक भुगतना पड़ेगा।’
आपको बता दें पोस्टर में काली के सिगरेट पीने के साथ ही एक हाथ में त्रिशूल, तो एक हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा दिखाई दे रहा है, जिसके लोग देख भड़क गए हैं। शनिवार यानी 02 जुलाई को इंडियन फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर शेयर किया था। फिल्म का पोस्टर शेयर करने के साथ उन्होंने यह जानकारी भी दी थी कि उनके इस डॉक्यूमेंट्री को कनाडा फिल्म्स फेस्टिव (Rhythms Of Canada) में लॉन्च किया गया। लीना ने अपनी डॉक्यूमेंट्री का नाम काली रखा है। फिल्म का पोस्टर देखते ही लोग मां काली को सिगरेट पीता दिखाने पर भड़क गए।