कोरोनावायरस को देखते हुए इस राहत को बनाया गया है। इस राहत कोष में सेलेब्स कोविड पीड़ितों के लिए दान कर रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस विशेष कोष के लिए भारत रत्न लता मंगेशकर जी ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए मदद की है। साथ ही लता दीदी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उनकी इस धनराशि को कोरोना से ग्रस्त लोगों के देखरेख में इस्तेमाल किया जाए। बतातें चलें कि बॉलीवुड के अधिकर सेलेब्स फंड, ऑक्सीजन, और अस्पतालों में बेड का इंतजाम कर लोगों की मदद कर रहे है।
आपको बता दें हाल ही में एक्टर सलमान खान ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए खाना भेजा था। उनका एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह खुद खाने को चखते हुए दिखाई दिए थे। वहीं एक्टर अजय देवगन ने भी बीएमसी को 1 करोड़ रुपए दान किए। जिससे शिवाजी पार्क में 20 बेड्स का आईसीयू बन सके। वहीं सोनू सूद महीनों बाद भी कोरोना संकट में लोगों की मदद कर रहे हैं।