Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज़ गिल ने किया किस, देखें Video दरअसल, चार एयरलाइंस (airlines) से बैन होने के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा (kunal kamra) ने चुटीले अंदाज में अपना ‘एयरपोर्ट लुक’ शेयर किया है।। इस तस्वीर में कुणाल मुंबई एयरपोर्ट पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं। कामरा ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ये रहा मेरा ‘एयरपोर्ट लुक’, शुक्रिया एयर विस्तारा
बता दें इंडिगो ( IndiGo flight) की मुंबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में कुणाल ने अर्णब से सवाल पूछे थे और इसका वीडियो शेयर किया था। इसके बाद इंडिगो ने कुणाल पर 6 महीने के लिए बैन कर दिया था।इंडिगो के बैन लगाने के बाद एअर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर एयरलाइन्स ने भी कामरा पर अपनी विमानन कंपनियों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी थी।