सबको हंसाने-गुदगुदाने के लिए Kapil Sharma चार्ज करते हैं इतने करोड़, भरते हैं सबसे ज्यादा टैक्स
हालांकि ये बात अलग है कि भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म ‘दुर्गामती’ से अक्षय कुमार का कोई लेना देना नहीं है. उस फिल्म में ट्विंकल खन्ना के भाई करण कपाड़िया (Karan Kapadia) नजर आए थे, जिससे उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी’, ‘अतरंगी रे’ और ‘बेल बॉटम’ की बात की जाए तो वो फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई थीं. केआरके ने केवल अक्षय ही नहीं बल्किन इंडस्ट्री के तीनों खान्स पर भी निशाना साधा है. केआरके ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आमिर खान के पास एक फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढ’ है. बुढ़ऊ के पास बस ‘कभी इंग्लैंड कभी दुबई’ है’.
केआरके ने आगे लिखा कि ‘कोई दूसरा प्रोड्यूसर उनके साथ काम करने को तैयार नहीं. अक्षय की फिल्में बंद होना शुरू हो गई. मतलब सभी बूढ़े एक्टर्स जल्द खत्म होने वाले हैं. इसका क्रेडिट जाता है नंबर वन क्रिटिक केआरके को’. वहीं उनके इन ट्वीट्स पर यूजर्स भी कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं अक्षय की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के कमाई की बात करें तो फिल्म ने 10 दिन में केवल 62.30 करोड़ का ही कलेक्शन किया है. बता दें कि ये फिल्म में लगे हुए बजट से भी कम है. वहीं इस फिल्म से मानुषी छिल्लर ने डेब्यू किया है.