बलिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बलात्कार की घटनाएं तभी रुकेंगी जब मां-बाप अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार देंगे। विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, ‘ऐसी घटनाएं न तलवार से और न ही शासन से रुक सकती हैं लेकिन यह घटनाएं अच्छे संस्कार से रोकी जा सकती हैं। सभी माता-पिता को अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार सिखाने चाहिए। किसी भी सरकार और संस्कार के मिश्रण से ही कोई भी देश खूबसूरत बन सकता है’। उनके इस बयान को सुनकर एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
कृति सेनन ने सुरेंद्र सिंह के बयान वाला वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘लड़कियों को सिखाया जाए कि कैसे वह रेप से बचें? क्या यह इंसान खुद को बोलते हुए सुन पा रहा है? यह वह मानसिकता है जिसे बदलने की जरूरत है। यह बेहद खराब है, आखिर वह अपने लड़कों को संस्कार क्यों नहीं दे सकते हैं?’ कृति सेनन का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।
कृति सेनन के अलावा एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये घटिया आदमी पुराना पापी है। #rapedefender बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह।’