दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने बढ़ते बालों को देख लॉकडाउन(haircut amid lockdown) के बीच ‘क्वारंटाइन’ हेयरकट कराया है, वह भी किसी पार्लर में जाकर नही बल्कि अपनी बहन नुपुर (Nupur Sanon) से.. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि कृति अपने बाल नूपुर से कटवाती हैं। जिस दौरान बाल एक्ट्रेस को काफी डर भी लग रहा है। कृति सेनन ने हेयरकट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘बाल-बाल बच गए। लेकिन बाल छोटे कट जाने से वो थोड़ी दुख जाहिर करते हुये रहती है कि मैंने कभी इतने छोटे बाल नहीं कराए, लेकिन मुझे ये बेहद पसंद आए। इस नए और ताजा लुक देने के लिए नूपुर तुम्हारा शुक्रिया।’
बता दें कि कृति सेनन अपने अबिनय के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टीव रहती है। वो समय समय पर फोटो या वीडियों शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं। फैंस भी उनकी तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं। नूपुर, जिन्हें आखिरी बार अपने फिलहाल के अनप्लग्ड म्यूजिक वीडियो में देखा गया था, वे आगामी नए प्रोजेक्ट में दिखाई देंगी जो वर्तमान में कोरोनो वायरस के कारण बंद पड़ा है। लॉकडाउन के समय में कृति और नूपुर दोनों मुंबई में अपने परिवार के साथ रह रही हैं। साथ ही लॉकडाउन के दौरान नूपुर अपनी सिंगिंग के साथ कुकिंग में भी हाथ आजमा रही हैं।