scriptकेदारनाथ के डायरेक्टर को Sushant Singh Rajput ने कहा था- अपनी जिंदगी समेट रहा हूं | Kedarnath Director Abhishek Kapoor remembers Sushant Singh Rajput | Patrika News
बॉलीवुड

केदारनाथ के डायरेक्टर को Sushant Singh Rajput ने कहा था- अपनी जिंदगी समेट रहा हूं

हाल ही में सुशांत की फिल्म केदानाथ को दो साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सुशांत को याद करते हुए फिल्म का एक किस्सा शेयर किया है।

Dec 07, 2020 / 05:13 pm

Sunita Adhikari

sushant_singh_rajput_abhishek_kapoor.jpg

Sushant Singh Rajput Abhishek Kapoor

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को कई महीने बीत चुके हैं। लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें याद करते हैं। इसके साथ ही उनके करीबी दोस्त भी सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में सुशांत की फिल्म केदानाथ को दो साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सुशांत को याद करते हुए फिल्म का एक किस्सा शेयर किया है।
अभिषेक कपूर ने सुशांत के हाथ की तस्वीर शेयर की है। जिस पर पेन से कुछ लिखा हुआ है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मुझे याद है कि जब मैंने केदारनाथ की स्टोरी सुनाई थी और मंसूर (सुशांत के रोल का नाम) डिस्कस किया था। उस वक्त वह अपने हाथ पर कुछ लिख रहे थे। मैंने उससे कहा, यह क्या लिख रहा है हाथ पे… उसने कहा कि अपनी दुनिया समेट रहा हूं।’
https://twitter.com/hashtag/mansoor?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले अभिषेक ने केदारनाथ फिल्म से सुशांत की दो तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘द्वंद्व दोनों में विष-अमृत पर था। अमृत सभी में बांट के, प्याला विष का तूने खुद पिया। नमो नमो जी शंकरा, भोलेनाथ शंकरा।’ सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ 2013 में उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में आई भीषण बाढ़ और त्रासदी पर बनी थी। इसमें सुशांत के साथ एक्ट्रेस सारा अली खान लीड रोल में थीं। सारा की यह डेब्यू फिल्म थी।
https://twitter.com/hashtag/2yearsofkedarnath?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
हालांकि इस फिल्म की रिलीज के बाद सुशांत काफी परेशान थे। क्योंकि मीडिया का सारा अटेंशन सारा को मिला था। जबकि सुशांत ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी। इस बात का खुलासा भी अभिषेक कपूर ने किया थ। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था, फिल्म की रिलीज के बाद सुशांत राजपूत काफी परेशान लग रहे थे क्योंकि उन्हें लगता था कि उनको चर्चा नहीं मिली है। इसकी एक वजह यह भी थी कि यह सारा अली खान की पहली फिल्म थी और इसके चलते उन्हें ज्यादा चर्चा मिली थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / केदारनाथ के डायरेक्टर को Sushant Singh Rajput ने कहा था- अपनी जिंदगी समेट रहा हूं

ट्रेंडिंग वीडियो