सोमवार को प्रसारित हुए एपिसोड में दिखाया गया था कि एक लाइफलाइन खोकर तुषार ने 20 हजार रुपये जीत लिए थे उसके बाद समय की कमी के चलते एपिसोड खत्म हो गया जिसे मंगलवार को आगे बढ़ाया गया। इस दौरान तुषार 50 लाख के सवाल तक पहुंच गए।
अमिताभ ने उनसे 50 लाख रुपये के लिए सवाल किया- इनमें से किस नोबेल पुरस्कार का जन्म नाम एक अन्य नोबेल पुरस्कार विजेता ने सुझाया था? ऑप्शन थे A. वेंकी रामकृष्णन, B. अभिजीत बनर्जी, C. हर गोबिंद खुराना, D. अमर्त्य सेन। इस सवाल पर तुषार ने शो छोड़ दिया।
तुषार को इस सवाल का जवाब नहीं पता था। साथ ही उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं बची थी, जिसके चलते वो रिस्क नहीं लेना चाहते थे और उन्होंने शो को यहीं छोड़ना बेहतर समझा। अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का जवाब मांगा तो कंटेस्टेंट ने हर गोबिंद खुराना बताया, जबकि सही जवाब अमर्त्य सेन है।
इसके बाद एपिसोड को आगे बढ़ाया गया और फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट हुआ। इसमें ज्योतिर्मय मल्लिक का नाम ऐया और वो हॉट सीट पर बैठीं। बिना किसी लाइफलाइन के उन्होंने शुरुआती सात सवालों के जवाब दिए। एपिसोड के आखिर तक वो 8वें सवाल का जवाब दे चुकी थीं, जिसके लिए उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था।
आठवें सवाल में उनसे घटोत्कच से जुड़ा सवाल किया गया था। सवाल था कि – कुरुक्षेत्र युद्ध के दौरान घटोत्कच को शक्ति का उपयोग करके किसने मारा था? इस सवाल का जवाब देने के लिए उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और सही जवाब दिया- कर्ण।
इस शो की अब तक 13 किश्ते आ चुकी हैं। ये शो साल 2000 में शुरू हुआ था। इस सीजन के 12 सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए हैं और एक सीजन अमिताभ के साथ शाहरुख खान ने होस्ट किया था।