scriptउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम, सीएम ने किया ट्वीट | Kashmir Files team Meets Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath | Patrika News
बॉलीवुड

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम, सीएम ने किया ट्वीट

रविवार को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने पहुंची। इससे पहले फिल्म को सीएम ने टैक्स फ्री करने के निर्देश जारी किए थे।

Mar 20, 2022 / 05:53 pm

Archana Keshri

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम, सीएम ने किया ट्वीट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम, सीएम ने किया ट्वीट

इन दिनों देश में कश्मीर फाइल्स की चर्चा जोरो-शोरो से चल रही है। हर किसी की जुबान पर इस फिल्म का नाम है। इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री सुर्खियों में हैं। रविवार को कश्मीर फाइल्स की टीम यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने पहुंची। इसके बाद मुख्यमंत्री आवास पर योगी आदित्यनाथ से भी टीम ने मुलाकात की है।
लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकत करने पहुंची टीम में फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल, एक्टर अनुपम खेर, पल्लवी जोशी शामिल हैं। 1989-90 में हुए कश्मीरी पंडितों के पलायन का दर्द सामने लाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम ने यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए सीएम योगी को धन्यवाद दिया है।
इस मुलाकात की घड़ी को सीएम ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “फिल्म #TheKashmirFiles मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है। निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा। ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।” इस ट्वीट के साथ सीएम ने विवेक अग्निहोत्री के साथ-साथ अनुपम खेर को भी टैग किया।

यह भी पढ़ें

मुसलमानों की हत्या पर फिल्म बनाने की मांग करने वाले IAS नियाज खान से मिलना चाहते हैं ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री

https://twitter.com/hashtag/TheKashmirFiles?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी कलाकारों की प्रशंसा की है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। पूरे देश में यह फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें

‘द कश्मीर फाइल्स’ को FREE में दिखाना चाहता था ये BJP नेता, विवेक अग्निहोत्री ने दे दी WARNING !!

Hindi News / Entertainment / Bollywood / उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम, सीएम ने किया ट्वीट

ट्रेंडिंग वीडियो