लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकत करने पहुंची टीम में फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल, एक्टर अनुपम खेर, पल्लवी जोशी शामिल हैं। 1989-90 में हुए कश्मीरी पंडितों के पलायन का दर्द सामने लाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम ने यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए सीएम योगी को धन्यवाद दिया है।
इस मुलाकात की घड़ी को सीएम ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “फिल्म #TheKashmirFiles मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है। निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा। ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।” इस ट्वीट के साथ सीएम ने विवेक अग्निहोत्री के साथ-साथ अनुपम खेर को भी टैग किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी कलाकारों की प्रशंसा की है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। पूरे देश में यह फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।