करीना ने बताया कि वे अपने दिन की शुरुआत गर्म पानी में नींबू डालकर पीने से करती हैं। फिर इसके बाद बेबो नाश्ते में पोहा या फिर उपमा खाती हैं। 39 वर्षीय एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वे बाहर का और जंक फूड खाने से खुद को बचाती हैं। बाहर का खाना ना खाकर वे घर में बना खाना ही दोपहर और रात के खाने में खाना पसंद करती हैं। एक बच्चे की मां करीना रात को 8 बजे तक अपना खाना खा लेती हैं।
करीना रोजाना अपनी सेहत के लिए जिम जाती हैं और अलग अलग तरह से अपनी फिटनेस को मेनटेन करती हैं। इसके लिए कई तरह की एक्सरसाइज का सहारा लेती हैं, जिसमें बॉक्सिंग और पिलाटे शामिल हैं। (पिलाटे- एक तरह से बॉडी बिल्डिंग करने की टेक्निक है जो पेट की मांसपेशियों और सांस लेने की प्रक्रिया को स्ट्रांग बनाती है) उन्होंने खुलासा किया कि वे हफ्ते में चार दिन वर्कआउट करती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना इन दिनों आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में बिजी है। इन दिनों इसकी शूटिंग पंजाब मं चल रही है।। इसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है और वायाकॉम18 स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म टॉम हैंक्स स्टारर ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है। यह क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होने जा रही है।