scriptसारा अली खान को लेकर छलका करीना का दर्द, कहा-सौतेली मां का टैग … | kareena kapoor says she not like sauteli maa Tag | Patrika News
बॉलीवुड

सारा अली खान को लेकर छलका करीना का दर्द, कहा-सौतेली मां का टैग …

कई बार करीना से ये सवाल पूछा जाता रहा है कि सौतेली मां होने के नाते उनका सारा के साथ कैसा रिश्ता है।

Mar 09, 2020 / 04:45 pm

Mahendra Yadav

kareena and sara ali

kareena and sara ali

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर काम के साथ अपने परिवार पर भी पूरा ध्यान देती हैं। बता दें कि करीना ने सैफ अली खान से शादी की है। सैफ की वे दूसरी पत्नी हैं। उनकी पहली वाइफ अमृता सिंह हैं, जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम। करीना का कहना है कि वे सौतेली मां के टैग से काफी परेशान हैं। सारा और करीना के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। कई बार करीना से ये सवाल पूछा जाता रहा है कि सौतेली मां होने के नाते उनका सारा के साथ कैसा रिश्ता है। अब करीना ने इस पर कहा कि ‘लोग अब भी मुझे सौतेली मां कहते हैं। मैं अपने जीवन को इस तरह नहीं देखती और मुझे लगता है कि ऐसा किसी को भी नहीं करना चाहिए।’

 

सारा अली खान को लेकर छलका करीना का दर्द, कहा-सौतेली मां का टैग ...
करीना और सारा को कई मौकों पर साथ देखा जाता है। ऐसे में दोनों के बीच हमेशा अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। सारा भी इंडस्ट्री में अच्छा नाम कर रही हैं। हालांकि सारा अपनी मां अमृता के साथ ही रहती हैं। करीना का कहना है कि पहले जब लोग उन्हें दिवा कहकर बुलाते थे तो भी उन्हें अच्छा नहीं लगता था। हालांकि अब उन्हें इस टैग से कोई आपत्ति नहीं है।

 

सारा अली खान को लेकर छलका करीना का दर्द, कहा-सौतेली मां का टैग ...

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना इन दिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस मूवी में उनके साथ आमिर खान भी लीड रोल में हैं। इसके अलावा उनकी एक और फिल्म रिलीज होने वाली है ‘अंग्रेजी मीडिया’। साथ ही वे करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सारा अली खान को लेकर छलका करीना का दर्द, कहा-सौतेली मां का टैग …

ट्रेंडिंग वीडियो