विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर करीना की तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें करीना व्हाइट लॉन्ग टी-शर्ट और ब्लैक स्किनी जींस में नजर आ रही हैं। करीना ने ग्रीन कलर का मास्क लगाया हुआ है और बालों को खुला रखा है।
करीना का ये कूल लुक बहुत पसंद किया जा रहा है। प्रेग्नेंसी के दौरान करीना लगातार अलग-अलग शानदार लुक्स में नजर आई हैं। प्रेग्नेंट महिलाओं को करीना अपने कूल अंदाज से कई आईडियाज देती हैं।
करीना की प्रेग्नेंसी का भले ही 9वां महीना चल रहा हो लेकिन वो अब भी पूरी तरह से एक्टिव हैं। करीना ने इस दौरान लगातार काम किया है और डिलीवरी के बाद भी वो इसे जारी रखने वाली हैं। फैंस के लिए करीना किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं हैं। वहीं करीना ने अपने दूसरे बच्चे के लिए सारी प्लानिंग भी कर ली है। वो जब से नए घर में शिफ्ट हुई हैं उसके बाद से नए पालने से लेकर घर की डेकोरेशन में करीना का पूरा ध्यान है।