सेट पर ही खेला क्रिकेट:
करीना ने दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव के साथ शो के सेट पर ना केवल ढेर सारी मस्ती की, बल्कि सेट पर ही क्रिकेट भी खेला। इन दोनों का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सामने आया है और वायरल भी हो रहा है। वीडियो में कपिल देव बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं और करीना बैटिंग। पहली बॉल को एक्ट्रेस अच्छे से नहीं खेल पाईं, लेकिन अगली बॉल पर ही करीना ने अच्छा शॉट लगाया। इसके बाद अभिनेत्री ने बॉलिंग की।
बैट पर लिया ऑटोग्राफ:
‘डांस इंडिया डांस’ के सेट पर आए कपिल देव से करीना ने एक बैट पर उनका ऑटोग्राफ भी लिया। इस दौरान वह काफी खुश नजर आ रही थीं। साथ ही उन्होंने कहा, ‘मेरी दिली तमन्ना है कि मेरा बेटा तैमूरभ्भी क्रिकेटर बने।’ बता दें कि तैमूर के दादा यानी मंसूर अली खान भी फेमस क्रिकेटर रहे हैं।
शिमरी साड़ी में दिखीं खूबसूरत
इस एपिसोड की शूटिंग के दौरान करीना साड़ी में नजर आईं। उन्होंने पीच कलर की शिमरी साड़ी पहन रखी थी। इस साड़ी में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं और उनका लुक देखने लायक था। बता दें कि वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग भी कर रही हैं। इसी वजह से उन्हें बार-बार लंदन भी जाना पड़ रहा है। इस फिल्म में इरफान खान भी लीड रोल में हैं। इसके अलावा करीना एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज’में भी दिखाई देने वाली हैं।