दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान करण ने बताया कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में अनुष्का शर्मा के किरदार को इसलिए मरना पड़ा, क्योंकि ये रणबीर के किरदार को प्यार न करने की उसकी सजा थी। करण ने कहा,’ फिल्म के लास्ट ट्रेक को काफी मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। लेकिन मुझे लगता है कि अनुष्का के किरदार को मरना था, वह अयान को प्यार नहीं करती है। मैंने इस किरदार को लिखा था। अयान उसे डूबकर प्यार करता है, लेकिन उसे बदले में वह प्यार नहीं मिलता। इसलिए सजा के तौर पर कैंसर का शिकार होकर मरना पड़ा।’
दरअसल इस फिल्म की कहानी अयान (रणबीर कपूर) और एलिजा (अनुष्का) की थी। अयान, एलिजा से बेहद प्यार करते हैं लेकिन वही फीलिंग ऐलिजा, अयान के लिए महसूस नहीं करती। अंत में वह कैंसर से मर जाती है। हाल में करण ने उनकी मौत के पीछे की कहानी बताई। लेकिन लगता है व्यूअर्स को करण का ये जवाब पसंद नहीं आया।
एक यूजर ने लिखा है- ‘उसे इसलिए मरना पड़ा, क्योंकि वह उसे प्यार नहीं करती थी। औरतों ध्यान रखो किसी पुरुष को रिजेक्ट करने की हिम्मत मत करना। नहीं तो आपको कैंसर हो जाएगा और आप मर जाओगी।’
वहीं अन्य यूजर्स ने लिखा, ‘इसलिए करण ने अपने कैरेक्टर को मारा क्योंकि वह बदले में एक पुरुष को प्यार नहीं करती थी। ये सब पर्सनल लाइफ के अनुभव से आता है, क्या दिमाग है। ‘
गौरतलब है कि हाल में करण जौहर अपने चैट शो के कारण भी विवादों में आ गए थे। ‘कॉफी विद करण’ में क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने विवादित बयान दिए थे जिसके कारण करण ने इसपर अपना अफसोस व्यक्त किया था।