कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भगवान राम की प्रतिमा की झलक दिखाते हुए लिखा, ‘मैंने हमेशा सोचा था कि भगवान राम एक नौजवान लड़के की तरह लगते होंगे और मेरी कल्पना इस मूर्ति के जरिये बयां हुई है। अरुण योगीराज आप धन्य हैं.’कंगना ने दूसरी फोटो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘कैसी सुंदर और मन को मोह लेने वाली यह प्रतिमा है। अरुण योगीराज जी पर कितना दबाव होगा। स्वयं परमेश्वर को पत्थर में थाम लेना राम की ही कृपा है। अरुण योगीराज जी श्रीराम ने आपको स्वयं दर्शन दिए हैं, आप धन्य हैं।’
कई अग्नि परीक्षा से गुजरी थी रामायण की सीता, जानें दीपिका चिखलिया का दुख भरा सफर
कौन हैं अरूण योगीराज शिल्पीमूर्तिकार अरुण योगीराज शिल्पी मैसूर के रहने वाले हैं। उन्होंने 2008 में नौकरी छोड़ मूर्ति बनाने के काम में जुट गए थे अरुण खुद 1 हजार से ज्यादा मूर्ति बना चुके हैं। इन्हें मूर्ती बनाने में महारथ हासिल है. इनके काम को लेकर प्रधानमंत्री ने भी तारीफ की है. इन्होने केदारनाथ में आदिशंकराचार्य की मूर्ति बनाई थी। अरूण ने मूर्ती को 5 साल के रामलला के बालरूप को दर्शाया है। इस मूर्ति की लंबाई 51 इंच की है। इसे बनाने में 6 महीने लगे हैं.