scriptlockdown: कंगना रनौत की ‘थलाइवी’ के रिलीज से पहले ही मेकर्स को लगा करोड़ों का झटका | Kangana Ranaut's 'Thalaivi' makers lost crores due to lockdown | Patrika News
बॉलीवुड

lockdown: कंगना रनौत की ‘थलाइवी’ के रिलीज से पहले ही मेकर्स को लगा करोड़ों का झटका

देशभर में लगे लॉकडाउन की वजह से उधोगधंधे हुए ठप्प
फिल्म इंडस्ट्री को भी हो रहा है करोड़ों का नुकसान

Apr 27, 2020 / 03:30 pm

Pratibha Tripathi

Kangana Ranaut's 'Thalaivi' set.jpg

Kangana Ranaut’s ‘Thalaivi’

नई दिल्ली। कोरोना की वजह से देशभर में लगे लॉकडाउन से ना केवल जन-जीवन प्रभावित हो रहा है बल्कि उद्योग धंधो के साथ मायानगरी को भी बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

उन्हीं में से एक कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म थलाइवी को लॉकडाउन के चलते 5 करोड़ का नुकसान हुआ है।

जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग के लिए थलाइवी की टीम ने हैदराबाद स्टूडियो में 45 दिन के शूट के लिए संसद भवन का सेट बनाया था और अब यह सेट लॉकडाउन की वजह से वीरान पड़ा हुआ है, फिल्म की शूटिंग बंद है।

और कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यदि इसकी समय सीमा और बढ़ाई जाती है तब लॉकडाउन के बीच बारिश का दौर भी शुरू हो जाएगा। और ऐसी दशा में संसद का पूरा सेट खराब हो सकता है। जिससे फिल्म मेकर्स को काफी नुकसान होगा।

बताया जा रहा है कि मेकर्स ने संसद का ये सेट बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च किए थे, और ऐसे में इस सेट को दोबारा बनवाना काफी मुश्किल हो सकता है।

अब होने वाले नुकसान को देखते हुए थलाइवी की टीम चाहती है कि बारिश का मौसम शुरू होने से पहले वो आउटडोर शूट को निपटा लें।

बता दें, थलाइवी में कंगना रनौत तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता का रोल निभा रही हैं। इस मूवी को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म से पहले कंगना का लुक पहले ही रिवील किया जा चुका है। अब पूरी टीम को आसरा है तो केवल लॉक डाउन के खुलने का ताकि निर्माता के साथ पूरे क्रू की मेहनत पर पानी ना फिरे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / lockdown: कंगना रनौत की ‘थलाइवी’ के रिलीज से पहले ही मेकर्स को लगा करोड़ों का झटका

ट्रेंडिंग वीडियो