मुंबई। बात उन दिनों की है, जब कंगना रनौट ग्लैमर जगत में संघर्ष कर रही थीं। उसी दौरान कंगना की बहन रंगोली के साथ एक ऐसा हादसा हुआ, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला था। यह बेहद दर्दनाक तो था ही, बल्कि जिंदगीभर के लिए घुट-घुटकर जीने वाला भी था, क्योंकि ऐेसे हादसे में यदि जल्दी इलाज नहीं मिला, तो जिंदगी नासूर बन जाती है। जी हां, यह दर्द -ए- दास्तां है कंगना की बहन रंगोली पर हुए एसिड एटैक की। इस दर्दनाक हादसे का खुलासा खुद रंगोली ने एक साक्षात्कार में किया है।
57 बार हुई सर्जरी…
रंगोली पर 2006 में एसिड अटैक हुआ था। इस हादसे के दर्द और ऑपरेशन के दौरान 57 बार रंगोली की सर्जरी की गई। रंगोली ने बताया कि एसिड अटैक से पीडि़त व्यक्ति का यदि समय पर इलाज नहीं होता है, तो स्किन इफेक्ट होकर शरीर के बाकी अंगों को नुकसान पहुंचाता है। इसलिए समय से इलाज देकर इस इंफेक्शन को रोका जा सकता है।
एक आंख की रोशनी गई…
रंगोली ने साक्षात्कार में बताया कि मेरी एक आंख की 90 फीसदी रोशनी चली गई है। मेरा एक ब्रेस्ट खराब हो चुका है और यह सब तब हुआ, जब मुझे देश में उपलब्ध सबसे बेहतर इलाज मिला। जब मेरे साथ ऐसी घटना हुई, तो मुझे सांस लेने में काफी परेशानी आ रही थी, क्योंकि श्वास नली सिकुड़ चुकी थी
हर दिन ऑपरेशन थिएटर…
रंगोली ने आगे कहा कि भोजन नली और श्वास नली ज्यादा डैमेज होने की वजह से मैं जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही थी। मैं अस्पताल में भर्ती थी और उस समय कई ऑपरेशन का सामना किया। हर दिन मुझे अलग-अलग ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले जाया जाता था। प्लास्टिक सर्जरी इतनी आसान नहीं होती। इससे आपका चेहरा एकदम अलग हो जाता है। मेरी जांघों से स्किन निकाल कर दूसरी जगह लगाई गई।
kangana and rangoli with mother and brother
दर्द में पूरा परिवार साथ था…
रंगोली ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मेरे जले हुए चेहरे को बदलने के लिए 57 बार सर्जरी की गई। 23 साल की उम्र में मानसिक तनाव और दर्दनाक चीजें मैं तब झेल रही थी, जब बहन कंगना संघर्ष कर रही थी। मेरे मां-पापा के साथ मेरी बहन ने भी मेरी काफी देखभाल की। एडिट अटैक झेलने वाले पीडि़तों को बिना किसी गलती के एक बड़ी सजा भुगतनी पड़ती है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / आपबीती: पढि़ए, अभिनेत्री कंगना की बहन रंगोली की दर्द-ए-दास्तां