कंगना ने अब जवाब देते हुए ट्वीट किया और लिखा- क्या कह रहे हैं। मैं पूरे देश में इस वक्त सबसे हॉटेस्ट टार्गेट हूं। मुझे टार्गेट करिए और आप मीडिया के फेवरेट बन जाईये। मूवी माफिया आपको रोल ऑफर करेंगे, आपको फिल्म देंगे, फिल्मफेयर अवॉर्ड देंगे. शिवसेना टिकट भी सबकुछ। अगर मैं डॉन होती तो आपको पता है, 72 मुल्कों की पुलिस मेरे पीछे होती। कंगना के इस ट्वीट पर कई यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कंगना ने खेसारी लाल यादव को ट्रोल करने वाले को जवाब में ट्वीट किया है। खेसारी ने ट्वीट कर लिखा था- ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई! न समझ आवे आम, न बुझाये मूली… अ खाली हर बात पे जुबान खूली… किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान! बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा। जिसके बाद कुछ यूजर्स खेसारी को ट्रोल करने लगे थे।
Gems of Bollywood नाम के एक यूजर ने लिखा था- क्यों देश के सभी **** लोग कंगना रनौत के खिलाफ एकजुट हो गए हैं और अचानक इनमें देश के किसानों के प्रति प्यार कैसे आ गया।