‘ताशा निकालने के लिए महिलाएं निशाना क्यों?’
कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस विवादित मामले को लेकर की गई एक पोस्ट के जवाब में लिखा,’मां को गाली क्यों? अगर आप प्रधानमंत्री का अपमान करना चाहते हैं, तो सीधे बात करें, अपनी हताशा निकालने के लिए मां/बेटी/बहनों का नाम पुरुष क्यों इस्तेमाल करते हैं? पुरुष के गुस्से, हताशा, हिंसा का टॉरगेट हमेशा महिलाएं क्यों। वो भी तब जब बहस या लड़ाई से महिला का कोई लेना-देना ही नहीं…क्यों?’ सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया। अधिकांश का कहना है कि किसी भी तरह के विरोध में महिलाओं को लेकर ऐसी टिप्पणी करना अस्वीकार्य है। इस मामले में बाद में बीबीसी की एंकर की तरफ से माफीनामा भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया है।
कंगना आईं ट्रेंड में
सोशल मीडिया पर बुधवार को कंगना रनौत ट्रेंड में बनी रहीं। इसके कई कारण रहे। इनमें से एक कारण था एक्ट्रेस तापसी पन्नू और फिल्मकार अनुराग कश्यप के घरों पर आयकर की रेड। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कंगना और तापसी के तल्ख जुबानी रिश्तों पर कमेंट किए। वहीं, कंगना के कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के बाद बीएमसी से मुआवजे के लिए आर्किटेक्ट नहीं मिलना भी चर्चा में रहा। इसके अलावा कंगना का एक ट्वीट भी वायरल हुआ जिसमें उन्होंने पुराने जमाने की महिलाओं की पोशाक को नए जमाने की महिला अचीवर्स के अमरीकन जिंस वाली पोशाक से बेहतर बताते हुए प्रशंसा की।