मुंबई। कबीर बेदी ने अपने 70वें जन्मदिन पर अपनी करीबी दोस्त ब्रटिश मूल की एक्ट्रेस और मॉडल परवीन दुसांज से शादी रचाकर सबको हैरान कर दिया। गौरतलब है कि परवीन, पूजा बेदी से चार साल छोटी बताई जाती हैं, जो इस शादी को लेकर खुश नहीं थीं। इस बात का पता तब चला, जब उन्होंने twitter पर मेसेज लिखा, ‘परियों की हर कहानी में एक डायन या बुरी सौतेली मां होती है, अब मेरी भी आ गई है।’
सत्तर साल के कबीर बेदी ने अपनी चौथी शादी पर बेटी पूजा को इनवाइट नहीं किया था, क्योंकि बताया जाता है कि उनका परवीन से रिश्ता अच्छा नहीं था। बीते दिनों अपनी सौतेली और नई-नवेली मां को लेकर जहां पूजा ने twitter पर उन्हें डायन तक कह डाला, वहीं अब पिता कबीर ने भी twitter पर बेटी के इस बर्ताव का जवाब भी दिया है।
हालांकि, उन्होंने बाद में अपनी यह पोस्ट डिलीट कर दी और अपने पिता को शादी की बधाई दी, लेकिन कबीर ने इसे हल्के में नहीं लिया है। पूजा के उस मेसेज का जवाब कबीर ने twitter पर ही दे डाला। उन्होंने लिखा, ‘हमारी शादी के ठीक बाद परवीन दुसांज के खिलाफ अपनी बेटी पूजा के तीखे और कटु कमेंट से काफी निराश हूं। उसके बुरे बर्ताव के लिए कोई माफी नहीं।’
Hindi News / Entertainment / Bollywood / twitter: कबीर ने कहा, माफी के लायक नहीं पूजा का बर्ताव