scriptसपनों का कोई जेंडर नहीं होता, समाज के नियमों को चुनौती देगी दो बहनों की यह कहानी | Kaatelala and sans sony sub tv show latest news | Patrika News
बॉलीवुड

सपनों का कोई जेंडर नहीं होता, समाज के नियमों को चुनौती देगी दो बहनों की यह कहानी

सपनों का कोई जेंडर नहीं होता, समाज के नियमों को चुनौती देगी दो बहनों की यह कहानी

Nov 12, 2020 / 06:38 pm

Subodh Tripathi

ब्यूटी पार्लर में मेकअप के लिए गई विवाहिता, प्रेमी संग हो गई फरार, बाहर पति करता रह गया इंतजार, बाद में उठाया बड़ा कदम

ब्यूटी पार्लर में मेकअप के लिए गई विवाहिता, प्रेमी संग हो गई फरार, बाहर पति करता रह गया इंतजार, बाद में उठाया बड़ा कदम

समाज के नियमों को चुनौती देती हुई दो बहनों की कहानी पर आधारित टीवी शो “काटेलाल एंड संस” जल्द ही लांच होने जा रहा है। यह शो एक सच्ची कहानी से प्रेरित है, जिसमें दो बहनों की दिलचस्प कहानी दिखाई जाएगी। जो सपनों के जेंडर से अलग करने की दिल को छू लेने वाली कहानी बयां करता है।यह शो सोनी सब पर 16 नवंबर से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे से प्रसारित होगा।
इस शो में बताया जाएगा कि किस जेंडर के व्यक्ति को क्या काम करना चाहिए। यह शो समाज में एक बदलाव लाना चाहता है और लोगों को यकीन दिलाना चाहता है कि सपनों का कोई जेंडर नहीं होता है। इस शो में दोनों बहने गरिमा (मेघा चक्रवर्ती) और सुशीला (जिया शंकर) नजर आएंगी। जो कठिन परिस्थितियों में रोहतक में एक लोकल मेन्स हेयर सैलून में अपने पिता के बिजनेस को संभालेंगे। उनके पिता धर्मपाल (अशोक लोखंडे) का मानना है कि उनकी खानदानी दुकान काटेलाल एंड संस उनकी बेटियों को नहीं दी जा सकती और साथ ही लड़कियां ऐसे पेशे के लिए नहीं होती है। लेकिन उनकी बेटियां दुकान संभालने का यह हुनर सीखने और बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना चाहती है। ऐसे में जब धर्मपाल बीमार हो जाते हैं और पैसों की तंगी आती है, तब यही बहने अपना रूप बदलकर दुकान का काम संभालती है और जेंडर से जुड़ी रूढ़ियों को दरकिनार करती है। कॉन्टिलो पिक्चर्स द्वारा निर्मित काटेलाल एंड संस सोनी सब का दिल को छू लेने वाले शो की लाइन में अगला संकलन है। जिसका लक्ष्य अपने किरदारों और कथानक से सभी को प्रेरित करना है। इस शो में पारस अरोड़ा, अंकित मोहन, दीपक टोकस, मनोज गोयल आदि महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सपनों का कोई जेंडर नहीं होता, समाज के नियमों को चुनौती देगी दो बहनों की यह कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो