script#DOSTANA2: हैंडसम जॉन ने खिलाड़ी अक्षय कुमार को कहा-गुरुजी | John Abraham says his Desi Boyz co-star Akahay Kumar is his 'guruji' | Patrika News
बॉलीवुड

#DOSTANA2: हैंडसम जॉन ने खिलाड़ी अक्षय कुमार को कहा-गुरुजी

एक साथ कई हिट फिल्म दे चुके अमिभनेता जॉन अब्राहम ने कहा कि अक्षय कुमार उनके गुरु हैं…

Mar 14, 2016 / 01:32 pm

dilip chaturvedi

john abraham

john abraham

मुंबई। गरम मसाला, देसी बॉयज और हाउसफुल2 जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम करने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपने को-स्टार अक्षय कुमार को अपने गुरुजी का दर्जा दिया है। जॉन ने Twitter पर अक्षय के साथ अपनी तस्वीरों का कोलाज पोस्ट करने के साथ लिखा, मेरे गुरुजी हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। आपको प्यार अक्षय कुमार।

जॉन इन दिनों अपनी फिल्म रॉकी हैंडसम के प्रमोशन में व्यस्त हैं। बता दें कि जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की जोड़ी को हमेशा से पसंद किया गया है। जल्द ही दर्शक इन दोनों को फिलम दोस्ताना2 और हेराफेरी3 में देखेंगे।


जॉन के Twitt के जवाब में अक्षय ने कहा, जॉन अब्राहम, भाई तुम्हें भी प्यार।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / #DOSTANA2: हैंडसम जॉन ने खिलाड़ी अक्षय कुमार को कहा-गुरुजी

ट्रेंडिंग वीडियो