इस सवाल का जवाब देते हुए जॉन कहते हैं कि ‘वे नहीं चाहते कि लोग उन्हें 299 या 499 रुपये देकर छोटी स्क्रीन पर देखें’. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ‘वे 299 रुपये में बिकने को तैयार नहीं हैं’. जॉन कहते हैं कि ‘प्रोड्यूसर के तौर पर मुझे ओटीटी पसंद है, लेकिन एक एक्टर के तौर पर मैं ओटीटी पर काम नहीं करना चाहता’.
Salman Khan की बुराई करने पर Sona Mohapatra को मिली थी रेप की धमकी, पोर्न साइट्स पर डाल दी गई थी फोटोज
इंटरव्यू के दौरान जॉन ने आगे कहते हैं कि ‘मुझे ओटीटी पर एक प्रोड्यूसर की तरह काम करना पसंद है, लेकिन एक एक्टर के तौर पर मैं ओटीटी पर काम नहीं करना चाहता’. जॉन कहते हैं कि ‘मुझे ये अच्छा नहीं लगता कि कोई फिल्म देखते हुए रोके और वॉशरूम चला जाए या कुछ खाने पीने लगे जबकि ओटीटी पर यही होता है’.
वहीं जॉन का ये इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है और उनकी खूब चर्चा हो रही है. बता दें कि इसी साल अप्रैल में उनकी फिल्म ‘अटैक’ रिलीज हुई थी, जो फ्लॉप रही. इतना ही नहीं उनकी पिछली पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं.