Mother’s Day पर रणबीर की मां नीतू कपूर की तरफ से आलिया को मिला ये बड़ा तोहफा
अचानक हुई मौत ने श्रीदेवी के परिवार के साथ पूरे देश को सदमें में ला दिया है। वहीं जाह्नवी और खुशी अपनी मां के जाने के गम से अभीतक उबर नहीं पा रही हैं।
दरअसल, रविवार को मदर्स डे था। जाह्नवी के लिए यह दिन इमोशनल भरा रहा होगा क्योंकि यह पहला मौका है जब इस मौके पर उनकी मां उनके साथ नहीं हैं। उन्होंने मां श्रीदेवी के साथ अपनी एक बचपन फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपनी मां की बांहों में लिप्टी नजर आ रही हैं। दोनों की मुस्कुराहट देख आपका भी दिल पिघला देगा। श्रीदेवी के उनकी दोनों बेटियां उनकी जान थी। वह हर कदम पर अपनी बेटियों के साथ नजर आती थीं। उनके जाने के बाद मानों जाह्नवी और खुशी के जीवन से सबकुछ छिन गया हो।
श्रीदेवी का सपना था कि वह अपनी बेटी जाह्नवी को बॉलीवुड की सुपरहिट हिरोइन बनाएं। लेकिन उनका ये सपना उनके साथ ही चला गया। खैर उनके जाने के बाद जाह्नवी को उनके काम के प्रति और भी संजीदा देखा गया है। वह अपने काम को बेहतर तरीके से करने और आपनी मां के सपने को पूरा करने में लगी हुई हैं। लेकिन मां तो मां होती है उसकी कमी इस पूरी दुनिया में कोई भी पूरा नहीं कर सकता।