जब बॉलीवुड एक्टर ने Akshay Kumar पर कसा तंज, कहा – 124 रुपये लीटर पेट्रोल से कोई दिक्कत तो नहीं है ना कनेडियन देशभक्त?
उन्होंने आगे बताया कि इसी फ्लाइट में वो भी सफर करने वाले थे, लेकिन पत्नी शोभा का करवा चौथ व्रत, जिसकी वजह से उनकी ये फ्लाइट छूट गई थी और ये फ्लाइट बाद में उनकी आंखों के सामने ही क्रैश हो गई थी. जितेंद्र ने बताया कि ‘हमारी 7 बजे की फ्लाइट थी, जब एयरपोर्ट सभी पहुंचे तो पता चला कि फ्लाइट 2 घंटे लेट है और उस दिन करवा चौथ भी था तो शोभा का व्रत भी था. मैंने सोचा कि फ्लाइट दो घंटे लेट है, इतनी देर में तो चांद भी निकल आएगा तो क्यों ना मैं घर जाकर शोभा का व्रत खोलने में मदद कर दूं’.
जितेंद्र ने आगे बताया कि ‘मैंने फिर शोभा को घर पर फोन किया. मैंने कहा फ्लाइट लेट है, अब ये 8.30-9 बजे तक जाएगी. चांद निकल रहा है कि नहीं, निकल रहा है देख लो, खतम कर लेते हैं किस्सा’. जितेंद्र ने बताया कि ‘वे घर पहुंचे लेकिन चांद नहीं निकला था, शोभा अभी भी चांद का इंतजार कर रही थी. इसलिए वे दोबारा एयरपोर्ट भी नहीं जा पाए. इसी बीच जब वे अपने घर की बालकनी में गए तो उन्हें आसमान में एक आग का गोला दिखाई दिया’. बता दें कि ये वही मुंबई से चेन्नई जाने वाली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट न.171 थी, जिससे जितेंद्र को सफर करना था, वो दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी थी.